Move to Jagran APP

Maha Shivratri 2023: पंजाब में महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पंजाब में महाशिवरात्रि धूम-धाम से मनाई जा रही है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध दही शहद बेलपत्र भांग धतूरा तथा फूल अर्पित कर विधिवत पूजन किया। इस बार शनि प्रदोष व्रत के साथ महाशिवरात्रि व्रत का अद्भुत संयोग बन रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 18 Feb 2023 08:34 AM (IST)
Hero Image
पंजाब में महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पंजाब, जागरण संवाददाता: महाशिवरात्रि को लेकर शनिवार को शहर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ पड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, बेलपत्र भांग, धतूरा तथा फूल अर्पित कर विधिवत पूजन किया। इस क्रम में जालंधर के श्री सिद्ध शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर गुड़ मंडी, मां चिंतपूर्णी मंदिर माई हिरा गेट, प्राचीन हनुमान मंदिर चौक सूदां, श्री कृष्ण मुरारी मंदिर गोपाल नगर, श्री राधा कृष्ण मंदिर गुप्ता कॉलोनी सहित शहर के मंदिरों में शनिवार को चार पहर की पूजा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Gurdaspur News: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा शहर, शोभा यात्रा में निकाली गई झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले श्रद्धालु चार पहर की पूजा करने के बाद व्रत का पारण करते हैं। इस बारे में श्री गोपीनाथ मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित दीनदयाल शास्त्री बताते हैं कि इस बार शनि प्रदोष व्रत के साथ महाशिवरात्रि व्रत का अद्भुत संयोग बन रहा है। जिसका पालन करने से इंसान को दोहरे फल की प्राप्ति होती है

शुक्रवार को शोभा यात्रा भी निकाली गई

शोभा यात्रा माई का मंदिर तालाब से आरंभ होकर गीता भवन रोड, हनुमान चौक, तिब्बड़ी चौक, संगलपुरा रोड, मंडी चौक, जहाज चौक, डाकखाना चौक, जीटी रोड आदि से होते हुए वापिस आरंभिक स्थान पर जाकर समाप्त हुई।

यह भी पढ़ें: Jalandhar: श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व पर नहीं करवाया राज्य स्तरीय कार्यक्रम, भाजपा भड़की

शोभायात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया, जबकि श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न पकवानों के लंगर भी लगाए गए। शोभायात्रा के दौरान लड़कियां कलश लेकर चल रही थी, जबकि विभिन्न निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान शिव भजनों की ताल पर शिवभक्त झूमते रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।