Zirakpur Accident News: जीरकपुर के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में बड़ा हादसा, यूनीपोल गिरने से पांच गाड़ियां हो गईं चकनाचूर
बुधवार की शाम चली आंधी चलने से मोहाली के जीरकपुर में बड़ा हादसा हो गया। जीरकपुर के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में एक बड़ा यूनीपोल गिर गया। यूनीपोल गिरने से किसी की जान तो नहीं गई लेकिन वहां खड़ी पांच गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ। ये गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के कई जिलों में आंधी चलने की संभावना है।
डिजिटल डेस्क, मोहाली। पंजाब में दिनभर की भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को रात में हुई आंधी और बारिश ने राहत तो दी लेकिन बुधवार की शाम चली आंधी से मोहाली के जीरकपुर में बड़ा हादसा हो गया। जीरकपुर के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में एक बड़ा यूनीपोल गिर गया।
यूनीपोल गिरने से किसी की जान तो नहीं गई लेकिन वहां खड़ी पांच गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ। यह घटना कुछ दिन पहले मुंबई में हुए हादसे की तरह ही थी। जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद मौके पर आफरातफरी मच गई।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पंजाब के कई जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। कई जगह हल्की बौछार हो सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना जीरकपुर की ऑक्सपोर्ड स्ट्रीट का है। यहां पर शाम चार बजे के करीब तेजल आंधी चलने से वीआईपी रोड पर स्थित हाई-स्ट्रीट मार्किट में बी-ब्लॉक में एक यूनीपोल गिर गया. इस घटना के कारण पांच गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है।
तेज आंधी चलने से बिजली की सप्लाई रही ठप
आंधी से बिजली की तारों पर पेड़ गिर गया। इससे कई बिजली के खंभे टूट गए और कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद हो गई। पंजाब के जालंधर, लुधियाना, फाजिल्का, बरनाला, रूपनगर सहित अन्य जिलों में भी शाम को तेज आंधी चली थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।