Move to Jagran APP

Reshuffle In Punjab Police: पंजाब पुलिस में व्यापक फेरबदल, पांच नए IPS को मिली नियुक्ति, 70 अफसरों के तबादले

Reshuffle In Punjab Police पंजाब सरकार ने पुलिस में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य में सात नए आइपीएस अफसरों को भी नियुक्ति मिली। आइपीएस की नियुक्ति सहित 70 डीएसपी को इधर से उधर किया गया है ।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 10 Sep 2021 08:22 AM (IST)
Hero Image
पंजाब पुलिस में व्यापक फेरबदल, 70 अफसरों का तबादला।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Reshuffle In Punjab Police: पंजाब गृह विभाग ने पांच नए आइपीएस समेत 70 डीएसपी के तबादले किए हैं। ट्रेनिंग पूरी करके आए आइपीएस अधिकारियों में अजय गांधी को एसपी आदमपुर, शुभम अग्रवाल को एसपी माहिल कलां, मोहम्मद सरफराज आलम को एसपी निहाल सिंह वाला, ज्योति यादव को एसपी अमरगढ़ और मङ्क्षनदर सिंह को एसपी बुढलाडा लगाया गया है।

इसके अलावा गुरविंदर सिंह को डीएसपी भवानीगढ़, सतपाल को डीएसपी ऑपरेशन व सिक्योरिटी संगरूर, अजय सिंह को डीएसपी पंजाब ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (पीबीआई) महिला व बाल अपराध संगरूर, गुरबख्श सिंह को डीएसपी डेराबस्सी, मनोज गोरसी डीएसपी सिक्योरिटी व ऑपरेशन पटियाला, रोशन लाल को डीएसपी संगरूर, लखविंदर सिंह को डीएसपी स्पेशल ब्रांच व क्रिमिनल इंटेलिजेंस एसबीएस नगर, अमरीक सिंह को डीएसपी भुलत्थ, परमिंदर सिंह को डीएसपी धूरी तैनात किया गया है।

रंजीत सिंह को डीएसपी दसुआ, देवदत्त एसीपी वेस्ट अमृतसर के तौर पर अपना काम जारी रखेंगे। सत्येंद्र कुमार को एसीपी पीबीआइ होमीसाइड व फॉरेंसिक जालंधर, वरयाम सिंह को डीएसपी सिक्योरिटी व आपरेशन जालंधर देहाती, जंग बहादुर को डीएसपी स्पेशल ब्रांच व क्रिमिनल इंटेलिजेंस होशियारपुर, दविंदर कुमार को डीएसपी पायल, अश्वनी कुमार को डीएसपी कोर्ट को-आर्डिनेशन जालंधर, नवनीत सिंह माहल को डीएसपी एनआरआइ विंग मोहाली व अतिरिक्त चार्ज के रूप में एयरपोर्ट सिक्योरिटी मोहाली, तलविंदर सिंह गिल को एसीपी वेस्ट लुधियाना लगाया गया है।

हरीश बहल को एसीपी साउथ लुधियाना (सिविल लाइन) जसवीर सिंह को डीएसपी बाघापुराना, लखबीर सिंह को डीएसपी स्पेशल ब्रांच व क्रिमिनल इंटेलिजेंस लुधियाना देहाती, पलविंदर सिंह को डीएसपी फगवाड़ा, मनजीत सिंह को डीएसपी स्पेशल ब्रांच व क्रिमिनल इंटेलिजेंस मोगा, सुरेंद्र मोहन को डीएसपी डिटेक्टिव बटाला, ओंकार सिंह को एसीपी टेक्निकल सपोर्ट फॉर फॉरेंसिक अमृतसर, परवेश चोपड़ा को डीएसपी सिटी होशियारपुर, मनजोत कौर को डीएसपी पीबीआइ महिला व बाल अपराध होशियारपुर तैनात किया गया है।

वरिंदरजीत सिंह को डीएसपी स्पेशल ब्रांच व क्रिमिनल इंटेलिजेंस रोपड़, राजेश कुमार को डीएसपी कमांड सेंटर पटियाला, हरदीप सिंह को डीएसपी कमांडो ट्रेङ्क्षनग सेंटर बहादुरगढ़ पटियाला, राजपाल सिंह को डीएसपी अहमदगढ़ मलेरकोटला, कर्मवीर सिंह को डीएसपी स्पेशल क्राइम पटियाला, मोहित कुमार को डीएसपी डिटेक्टिव पटियाला, हरदीप सिंह को डीएसपी हेड क्वार्टर मलेरकोटला, सुखराज सिंह को डीएसपी पीबीआई एनडीपीएस व नारकोटिक मलेर कोटला, मनीष कुमार को डीएसपी अपराध प्रापर्टी मामले गुरदासपुर, जगदीश राज को डीएसपी पीबीआइ महिला व बाल अपराध व आर्थिक अपराध एवं साइबर क्राइम पठानकोट, परमजीत सिंह को एसीपी इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम अमृतसर, सतीश कुमार को डीएसपी होमीसाइड फॉरेंसिक रोपड़ बनाया गया है।

इसी प्रकार हरभजन सिंह को डीएसपी पीबीआइ होमीसाइड एंड फॉरेंसिक गुरदासपुर, जतिंदर सिंह को डीएसपी कंट्रोल रूम संगरूर, गुरप्रीत सिंह को डीएसपी स्पेशल ब्रांच व क्रिमिनल इंटेलिजेंस मलेरकोटला, दीपिंदर कौर को डीएसपी पीबीआइ होमीसाइड फॉरेंसिक संगरूर, गमदूर सिंह को डीएसपी पीबीआइ एनडीपीएस व नारकोटिक्स व अतिरिक्त चार्ज स्पेशल क्राइम खन्ना, हरदीप सिंह को डीएसपी पीबीआइ होमीसाइड फॉरेंसिक बरनाला माधवी शर्मा को डीएसपी पीबीआइ क्राइम अगेंस्ट वूमेन एंड चाइल्ड व अतिरिक्त चार्ज आर्थिक अपराध व साइबर क्राइम फतेहगढ़ साहिब, संदीप कुमार को डीएसपी पीबीआइ क्राइम अगेंस्ट वूमेन एंड चिल्ड्रन लुधियाना देहाती, प्रभजोत कौर को डीएसपी पीबीआइ होमीसाइड फॉरेंसिक मानसा, दलजीत सिंह को डीएसपी पीपीसीआर चंडीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।

हरिंदर सिंह को डीएसपी डिटेक्टिव श्री मुक्तसर साहिब, कुलदीप सिंह को डीएसपी पीपीसीआर चंडीगढ़, लखविंदर सिंह को डीएसपी पीबीआइ होमीसाइड वह फॉरेंसिक मोगा, दीपिका सिंह को एसीपी पीबीआइ साइबर क्राइम साइबर फॉरेंसिक जालंधर, राजपाल सिंह को डीएसपी सीबीआइ क्राइम अगेंस्ट वूमन एंड चाइल्ड अतिरिक्त चार्ज आर्थिक अपराध बार साइबर क्राइम बरनाला, तेजिंदर सिंह को डीएसपी 36 बटालियन पीएपी बहादुरगढ़ पटियाला, संजीव सिंगला डीएसपी हेड क्वार्टर बठिंडा के रूप में अपना काम जारी रखेंगे।

डी. जितेंद्र एसीपी स्पेशल ब्रांच व क्रिमिनल इंटेलिजेंस अमृतसर के रूप में अपना काम जारी रखेंगे, तृप्ता को डीएसपी सिक्योरिटी व कोर्ट को-आर्डिनेशन तरनतारन, समर वनीत को डीएसपी ऑपरेशन लुधियाना देहाती, कुलदीप सिंह को डीएसपी पांचवी कमांडो बटालियन बठिंडा, गुरिंदर वीर सिंह को एसीपी हेडक्वार्टर अमृतसर, रिपु दमन सिंह को डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वूमन एंड चिल्ड्रन अतिरिक्त चार्ज आर्थिक अपराध व साइबर क्राइम गुरदासपुर , अमरिंदर सिंह को डीएसपी पीबीआइ होमीसाइड एंड फॉरेंसिक होशियारपुर, अमरनाथ को डीएसपी एनडीपीएस व नारकोटिक्स एसबीएस नगर एवं और प्रसन को डीएसपी पठानकोट लगाया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।