कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, CISF की महिला जवान ने जड़ा थप्पड़; देखें VIDEO
Kangana Ranaut Slapped Video हिमाचल में मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज दिल्ली जा रही थीं। इस बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर उन्हें कथित रूप से सीआईएसएफ गार्ड ने थप्पड़ मार दिया। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर तैनात सीआईएसएफ की एक महिला जवान कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) ने हाल ही में सांसद बनी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut Slapped Video) को थप्पड़ मार दिया।
यह घटना उस समय हुई जब कंगना दिल्ली के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके 707 से रवाना हो रही थीं। इस घटना के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी निर्धारित फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
CISF जवान और कंगना के बीच हुई बहस
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट लाउंज में सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना और कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur Vs Kangana Ranaut) के बीच बहस हो गई। यह बहस कंगना की ओर से किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर दिए गए बयानों को लेकर हुई।CISF constable Kulwinder Kaur slapped Mandi MP Kangana Ranaut.
Why? Because She was upset with her on her previous remarks about Farmer's Protest.
They don't even care about their position and duty.
She must be arrested. pic.twitter.com/B3USt2TCCi pic.twitter.com/g9igQqndLy
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) June 6, 2024
सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर कंगना के बयानों से नाराज थीं, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। एयरपोर्ट प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और सीआईएसएफ ने भी अपने स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं।
कंगना के साथ गलत व्यवहार
एयरपोर्ट थाने के डीएसपी कुलजिंदर सिंह ने इस मामले में बताया कि उनके पास अभी थप्पड़ मारने की शिकायत नहीं आई है, लेकिन सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने कंगना रनौत के साथ गलत व्यवहार किया है, इसकी सूचना मिली है।इस मामले में अभी सीआईएसएफ जांच कर रही है। आरोपित महिला कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। जब इस मामले में कोई शिकायत आएगी तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान इंटरनेट मीडिया के जरिए आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। जिसकी पंजाब सहित देश के कई हिस्सों में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों ने कंगना के इस बयान की कड़ी निंदा की थी।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: मंडी की सांसद कंगना रनौत दिल्ली के लिए रवाना, संसद में कदम रखने से पहले लिया मां का आशीर्वाद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।