Punjab News: सेना के अधिकारियों और DGP पंजाब पुलिस के बीच हुई बैठक, कार्यक्षमता में सुधार पर हुई चर्चा
Punjab Latest News पंजाब पुलिस मुख्यालय में सेना के अधिकारियों और डीजीपी पंजाब के बीच बैठक हुई है। मीटिंग में आज लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ आर्मी ट्रेनिंग कमांड और डीजीपी पंजाब मौजूद रहे। इस मीटिंग में सभी ने दक्षता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए इष्टतम संसाधनों के उपयोग और कार्यक्षमता में सुधार पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 29 Sep 2023 04:44 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़: पंजाब पुलिस मुख्यालय में आज दोनों संगठनों के बीच बेहतर समन्वय के लिए सेना के अधिकारियों और डीजीपी पंजाब पुलिस के बीच बैठक हुई। इस मीटिंग में लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, आर्मी ट्रेनिंग कमांड और डीजीपी पंजाब मौजूद रहे।
साथ ही दक्षता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए इष्टतम संसाधनों के उपयोग और कार्यक्षमता में सुधार पर विचारों को लेकर बैठक में चर्चा हुई। आगे के विवरण की प्रतिक्षा की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Punjab News: घर में घुसकर चलाई गोलियां, पुलिस ने 17 लोगों को किया नामजद; आरोपित की गिरफ्तारी अभी भी बाकीA coordination meeting b/w Lt Gen SS Mahal, #GOCinC, #ARTRAC & @DGPPunjabPolice was held today at Punjab Police HQs for better synergy between the two organisations
Exchanged ideas on utilising optimal resources and improve functionality to enhance performance and creditability pic.twitter.com/nq4ueH6QAe
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) September 29, 2023