Punjab Weather Updates: पंजाब में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, गेहूं किसानों की बढ़ी टेंशन
Punjab Weather Updates पंजाब में मौसम विभाग ने गेहूं किसानों की टेंशन बढ़ा दी है। मंडियों में गेहूं की आवक भी तेज हो गई है। शुक्रवार को ही एक दिन में राज्य की मंडियों में 12.83 लाख टन गेहूं की आवक हुई है। कुल 60.92 लाख टन गेहूं की खरीद अब तक हो चुकी है। मंडियों में गेहूं का अंबार लगने लगा है।
इन्द्रप्रीत सिंह, सरहिंद-मोरिंडा। मौसम विभाग के शनिवार और रविवार को एक बार फिर से राज्य में कई जगह तेज हवाएं चलने और वर्षा के येलो अलर्ट ने किसानों में चिंता में डाल दिया है। चूंकि राज्य में मौसम फिर से खराब होने की संभावना है, इसलिए किसानों ने गेहूं की कटाई तेज कर दी है। साथ ही मंडियों में गेहूं की आवक भी तेज हो गई है।
शुक्रवार को ही एक दिन में राज्य की मंडियों में 12.83 लाख टन गेहूं की आवक हुई है। कुल 60.92 लाख टन गेहूं की खरीद अब तक हो चुकी है। मंडियों में गेहूं का अंबार लगने लगा है। वहीं खरीद एजेंसियों ने अब तक 17. 83 लाख टन गेहूं की ढुलाई की है। रोजाना करीब पांच लाख टन के करीब ही लिफ्टिंग हो पा रही है। अगर लिफ्टिंग की रफ्तार इसी प्रकार से सुस्त रहती है तो एक दो-दिनों में ही मंडियों में गेहूं को संभालना मुश्किल हो जाएगा।
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का नहीं मिला मुआवजा
वहीं, मंडियों में आ रहे किसानों को इस बात का दुख है कि फरवरी और अप्रैल महीन में हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान की न तो गिरदावरी हुई है और न ही किसी किस्म का मुआवजा मिला है। बता दें कि राज्य में बार-बार बदल रहे मौसम और वर्षा के बावजूद भारी गर्मी के कारण फसलों में नमी तो कम है। केवल बारिश के दिनों में एक-दो प्रतिशत ज्यादा हो जाती है, लेकिन अब जिस प्रकार से पंजाब की मंडियों में एक दिन में 23 लाख टन तक गेहूं आ रही है, उससे सरकार की चिंताएं बढ़ रही हैं।यह भी पढ़ें: Chandigarh News: विधायक चौधरी विक्रमजीत को कांग्रेस ने किया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लगे आरोप
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी मानते हैं कि अभी उतनी दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर फिर से वर्षा हुई तो खरीद और ढुलाई दोनों का काम प्रभावित हो सकता है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डायरेक्टर पुनीत गोयल ने बताया कि पिछले सीजनों में साढ़े चार लाख टन से ज्यादा लिफ्टिंग कभी नहीं हुई, लेकिन हमने इस बार पांच लाख से ज्यादा करवा दी है। इसी तरह आम तौर पर पीक सीजन में रोजाना 9 लाख टन ही गेहूं आती है, लेकिन इस बार 12 से 13 लाख टन आ रही है। पूरे प्रदेश में गेहूं खरीद का काम सुचारू ढंग से चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।