Tricity Metro Project: ट्राईसिटी में मेट्रो प्रोजेक्ट जल्द पकड़ेगा रफ्तार, हरियाणा-पंजाब की इन सुझावों के साथ मंजूरी
Tricity Project ट्राईसिटी में मेट्रो प्रोजेक्ट जल्द ही रफ्तार पकड़ेगा। शुक्रवार को चंडीगढ़-मोहाली और पंचकूला(ट्राईसिटी) में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंडज इकोनामिक सर्विसेस) कंपनी की ओर से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और अल्टनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट की प्रारंभिक रिपोर्ट पेश की गई। बैठक में हरियाणा और पंजाब के अधिकारियों ने राइट्स की रिपोर्ट में कुछ संशोधन और सुझावों के साथ मुहर लगा दी है।
बैठक में इन बिंदुओं पर भी विस्तार से हुई चर्चा
इन बिंदुओं पर भी राइट्स ने दी रिपोर्ट
करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर इसे प्रयोग करने वाले लोगों,स्टेशन प्लानिंग,एलाइनमेंट,मल्टी माडल इंटिग्रेशन,खर्चा,इकोनामी वायबिलिटी,वित्तिय बोझ,पर्यावरण पर बड़ने वाले असर,यात्रियों की टिकट खर्च,आपदा प्रबंधन को लेकर तैयारी,साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों पर भी विस्तार से रिपोर्ट तैयार की गई है।पहले फेज में 78.5 किलोमीटर का इस तरह होगा ट्रैक
मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर हुई बैठक में मास रेपिड ट्रांसिट सिस्टम(एमआरटीएस) पहले फेज में 79.5 किलोमीटर का एरिया कवर किया जाएगा। राइट्स की ओर से प्रेजेंटेशन में प्रस्तावित कारिडोर के बारे में भी जानकारी दी गई। जोकि इस प्रकार होगी।पहला चरण- परोल-न्यू चंडीगढ़ से पंचकूला एक्सटेंशन (New Chandigarh to Panchkula Extension) (32.5 किलोमीटर) दूसरा चरण-रॉक गार्डन से आइएसबीटी जीरकपुर वाया आइएसबीटी (Rock Garden to ISBT Zirakpur via ISBT)तीसरा चरण-मोहाली-चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Mohali-Chandigarh Airport) (34 किलोमीटर)चौथा चरण-ग्रेन मार्किटे चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट-टिंबर मार्केट सेक्टर-26 (13 किलोमीटर)(हरियाणा और पंजाब की ओर से मेट्रो रुट की एक्सटेंशन और अतिरिक्त रुट पर काम किया जाएगा।)स्टडी रिपोर्ट से जुड़ी खास बातें
505 स्क्वेयर किलोमीटर एरिया की स्टडी की जाएगी। चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली-जीरकपुर-न्यू चंडीगढ़ और खरड़ को स्टडी में शामिल किया।सुखना लेक,राक गार्डन,रोज गार्डन सहित अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन को शामिल किया।-ट्राईसिटी के सभी एजुकेशन,मेडिकल इंस्टीट्यूट और आइटी हब भी शामिल।मेट्रो को लेकर राइट्स की ओर से पेश इन्सेप्शन रिपोर्ट को आम सहमति से मंजूरी दे दी है। कुछ सुझावों को फाइनल एएआर और डीपीआर में शामिल कर लिया जाएगा। अगले हफ्ते तक प्रशासक से मंजूरी के बाद राइट्स को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा। उम्मीद है दिसंबर 2023 तक फाइनल डीपीआर तैयार हो जाएगी और जनवरी 2024 तक केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।
डा.धर्मपाल, एडवाइजर चंडीगढ़
यह भी पढ़ें: Punjab: अरुण कुमार चंडीगढ़ राइट टू सर्विस कमिशन में बने चीफ कमिश्नर, DGCA में भी निभा चुके हैं बड़ी जिम्मेदारी