Move to Jagran APP

Punjab: 'पंजाब सरकार बेहतर नागरिक सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध', समीक्षा बैठक में मंत्री बलकार सिंह ने दिए खास निर्देश

स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने प्रदेश में चल रहे प्रोजेक्टों और विकास कार्यों में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को बुनियादी सुविधाएं हितैषी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध बताया। इसके साथ ही मंत्री ने विधायकों के साथ विभिन्न योजनाओं के कार्यों और फंडों संबंधी जानकारी ली।

By Jagran News Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 19 Jan 2024 09:25 PM (IST)
Hero Image
समीक्षा बैठक में मंत्री बलकार सिंह ने दिए अधिकारियों को दिए खास निर्देश।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने प्रोजेक्टों और विकास कार्यों में उच्च स्तरीय गुणवत्ता लाने के लिए समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बेहतर नागरिक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य को पूरा करने के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा पंजाब भर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

आज यहां म्युनिसिपल भवन सेक्टर-35 चंडीगढ़ में स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह द्वारा कमिश्नर नगर निगम जालंधर, कपूरथला और फगवाड़ा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास/जनरल), जालंधर और कपूरथला के अलावा नगर कौंसिल/नगर पंचायत सहित कई क्षेत्र के कार्य साधक अधिकारियों से विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ ही कार्यों में उच्च स्तरीय गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वच्छ भारत मिशन और अमृत मिशन के प्रोजेक्ट्स पर की गई चर्चा

इस समीक्षा बैठक में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट सुशील कुमार रिंकू और विधायकों एवं आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज विशेष रूप से शामिल हुए। साथ ही मंत्री द्वारा सदस्यों के हलकों के कार्यों और फंडों संबंधी उनके साथ विस्तृत जानकारी ली गई। स्थानीय निकाय मंत्री ने बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन के अधीन आने वाले विभिन्न प्रोजेक्टों/विकास कार्यों जैसे कि स्वच्छ भारत मिशन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के लिए जगह की उपलब्धता और अमृत-2 के अधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों के लिए जगह की उपलब्धता सहित चर्चा की।

डीपीआर की मंजूरी संबंधी प्रक्रिया शुरू की जाए जल्द

स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि जिन कार्यों की डीपीआर मंजूर हो चुकी है उन कार्यों की दफ्तरी प्रक्रिया मुकम्मल करने के उपरांत जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि अन्य कार्यों के लिए डीपीआर की मंजूरी सम्बन्धी प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाए।

उन्होंने कहा कि जहां कहीं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों के लिए जगह की उपलब्धता संबंधी दिक्कत पेश आ रही हो, वहां सम्बन्धित हलके के विधायक और जिला प्रशासन के साथ तालमेल करके इस मसले का जल्द समाधान निकाला जाए, जिससे राज्य निवासियों को साफ-सुथरा वातावरण मुहैया करवाया जा सके।

फंड का सही उपयोग न करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने अधिकारियों को कहा कि विभिन्न योजनाओं के अधीन अप्रयुक्त फंडों को जल्द से जल्द खर्च किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से आदेश दिए कि विभिन्न स्कीमों के अधीन अप्रयुक्त फंडों को दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार खर्च न करने की सूरत में सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सीवरेज की साफ़-सफ़ाई, पार्कों के रख-रखाव, स्ट्रीट लाईटों आदि का विशेष ध्यान रखा जाये। इसके अलावा इलाके में पुराने पड़े कूड़े के अवशेषों का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करवाया जाना यकीनी बनाया जाये।

ये भी पढ़ें: Punjab: राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा विधानसभा में पारित रजिस्ट्रेशन बिल 2023, अब संपत्तियों को रजिस्‍टर्ड करवाना होगा अनिवार्य

उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है। यदि विकास कार्यों के लिए किसी को और अतिरिक्त फंडों की जरूरत हो तो इस सम्बन्धी मुकम्मल एक्शन प्लान मुख्य ऑफिस को भेजा जाए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह द्वारा हलके के विधायकों को विभिन्न स्कीमों के अधीन आने वाले विभिन्न कार्यों और इस सम्बन्धी जारी किये फंडों संबंधी विस्तार से अवगत करवाया गया।

सरकार का उद्देश्य राज्य का व्यापक विस्तार करना: बलकार सिंह

उनके द्वारा विधायकों के साथ यह जानकारी भी साझा की गई कि कौन सी स्कीम के अधीन कितना बजट अलॉट किया गया है जिससे समयबद्ध और सुचारू ढंग से विकास कार्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राज्य का व्यापक विकास करना है।

उनके द्वारा अधिकारियों को हिदायत की गई कि अपने हलके के विधायकों के साथ विकास कार्यों सम्बन्धी सम्पर्क कायम किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों सम्बन्धी सारी जानकारी विधायकों के साथ साझा की जाए, जिससे आम लोगों की जरूरत के अनुसार इलाका निवासियों के लिए विकास कार्य करवाए जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि यदि विकास कार्यों में किसी किस्म की कोई मुश्किल पेश आती है तो इसका निपटारा सम्बन्धित विधायक और जिला प्रशासन के संज्ञान में लाकर तुरंत करवाया जाये।

ये भी पढ़ें: Amritsar News: बंदी सिखों की रिहाई के लिए SGPC की बैठक रही बेनतीजा, अकालतख्त के जत्थेदार रघबीर सिंह से की ये अपील

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।