Move to Jagran APP

Missin 2024: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, Shubhman Gill बने पंजाब के 'स्‍टेट आइकन'; युवाओं को ऐसे करेंगे जागरुक

Lok Sabha Election से पहले भारतीय क्रिकेटर Shubhman Gill को एक बड़ी जिम्‍मेदारी मिल गई है। चुनाव आयोग ने गिल को पंजाब का State Icon बना दिया है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि कि पहली बार मतदान करने वाले लड़के-लड़कियां शुभमन गिल और तरसेम जस्सड से प्रभावित होकर अपने वोट अधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं उन्होंने अन्य आयु वर्ग के लोगों से भी अधिक वोट करने की अपील की।

By Kailash Nath Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 19 Feb 2024 09:15 PM (IST)
Hero Image
Shubhman Gill बने पंजाब के 'स्‍टेट आइकन' (सोशल मीडिया)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubhman Gill) को 'स्टेट आइकन' बनाया गया है। इस संबंधी मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि पंजाब निवासी शुभमन गिल क्रिकेट प्रेमियों, विशेषकर युवाओं में काफी लोकप्रिय है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 दौरान 70 फीसदी से ज्यादा वोट का लक्ष्य हासिल करने में मददगार साबित होंगा।

पंजाबी गायक तरसेम जस्सड को भी बनया जा चुका है स्‍टेट आइकान

सीबीन सी ने कहा कि शुभमन गिल के माध्यम से वोटर जागरूकता के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाएगे ताकि 'इस बार 70 पार' का लक्ष्य हासिल किया जा सके। इससे पहले लोकप्रिय पंजाबी गायक तरसेम जस्सड को भी 'स्टेट आइकान' नियुक्त किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब के पूर्व CM कैप्टन ने PM से की मुलाकात, बोले- 'BJP-SAD इकट्ठे हुए तो गठबंधन को कोई हरा नहीं सकता...'

तरसेम और शुभमन गिल से प्रभावित होंगे युवा

सिबिन सी ने बताया कि पिछले शुक्रवार को पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ हुई बैठक में ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा गया था, जहां पिछले चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत कम रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में जागरूकता अभियान साथ ही शुभमन गिल और तरसेम जस्सड के माध्यम से अपील करवा कर मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: 'हल न हुआ मसला तो हर हाल में करेंगे दिल्ली कूच...', जगजीत सिंह डल्लेवाल ने केंद्र को दी चेतावनी

मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि कि पहली बार मतदान करने वाले लड़के-लड़कियां शुभमन गिल और तरसेम जस्सड से प्रभावित होकर अपने वोट अधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं उन्होंने अन्य आयु वर्ग के लोगों से भी अधिक वोट करने की अपील की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।