मोहाली: हरटेक ग्रुप ने पाया मुकाम, देश भर में रूफ टाप सौर ऊर्जा क्षेत्र की 10 प्रतिष्ठित कंपनियों में शामिल
हरटेक ग्रुप के रूफ टाप सोलर डिवीजन हरटेक सोलर प्राइवेट लिमिटेड को देश की शीर्ष 10 रूफ टाप सोलर कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है। हरटेक ग्रुप के निदेशक और सीईओ सिमरप्रीत सिंह ने इस उपलब्धि के लिए लोगों का धन्यवाद किया है।
By Ankesh ThakurEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2022 01:31 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मोहाली। हरटेक ग्रुप के रूफ टाप सोलर डिवीजन, हरटेक सोलर प्राइवेट लिमिटेड को देश की शीर्ष 10 रूफ टाप सोलर कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है। जेएमके रिसर्च एंड एनालिटिक्स की वित्त वर्ष 2022 की रिपोर्ट द एनुअल सोलर रिपोर्ट की सूची में रूफ टाप/आनसाइट कैटेगरी में हरटेक को 6वां स्थान मिला है।
रूफटाप/ आनसाइट कैटेगरी में खुले मैदान, घर की छतों, पार्किंग स्थल या परिसर के अंदर किसी अन्य क्षेत्र में सभी इंस्टालेशन शामिल हैं। कंपनी का मुख्यालय ट्राईसिटी के मोहाली में है।
हरटेक ग्रुप ने अपने पावर सिस्टम और ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस यूनिट्स के माध्यम से अब तक पूरे देश में 4 गीगा वॉट से अधिक के सोलर ग्रिड प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं। हरटेक सोलर का रूफ टाप सोलर डिवीजन पूरे भारत में लगभग 100 मेगावॉट की रूफ टाप सोलर प्रोजेक्ट्स में शामिल रहा है और अब यह तेजी से वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में अपना विस्तार कर रहा है।
कंपनी को वैश्विक पहचान तब मिली जब उसने अमृतसर में पवित्र तीर्थ स्थल श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में 525 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया। सौर पीवी परियोजना हर साल 7,40,000 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन करती है।
हरटेक ग्रुप के निदेशक और सीईओ सिमरप्रीत सिंह।
हरटेक ग्रुप के निदेशक और सीईओ सिमरप्रीत सिंह ने कहा हम अपने प्रत्येक हितधारक के आभारी हैं। क्योंकि उनके द्वारा लगातार मिल रहे समर्थन से ही कंपनी कई वर्षों से अपने नेतृत्व की स्थिति को बनाए रखने में कामयाब रही है। हम पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) और सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक स्थायी भविष्य के निर्माण और उद्योगों के साथ सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम कार्बन न्यूट्रल और व्यवस्थित भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। कंपनी आने वाले समय में फ्लोटिंग सोलर, एनर्जी स्टोरेज और हाईब्रिड प्रोजेक्ट जैसी विशेष सोलर पावर प्रोजेक्ट्स पर भी विचार कर रही है।
हरटेक सोलर प्राइवेट लिमिटेड, हरटेक ग्रुप का हिस्सा है, जो भारत की शीर्ष रैंक वाली ईपीसी कंपनियों में से एक है और अक्षय उर्जा के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक अग्रणी नाम है। हरटेक ग्रुप अपनी विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों के माध्यम से संचालित होता है, जिसमें पावर सिस्टम और टीएंडडी, पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्रोडक्ट्स (विनिर्माण), रूफ टाप सोलर, फ्यूल सर्विसेज, स्मार्ट सिटीज और आटोमेशन शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।