Move to Jagran APP

Mohali Swing Accident: हाईड्रोलिक तार टूटने से गिरा झूला, कर्मियों को पहले ही थी जानकारी, फिर भी लिया रिस्क

मोहाली के फेज-8 स्थित दशहरा ग्राउंड में लगे मोहाली ट्रेड फेयर (लंदन ब्रिज) मेले में ड्राप टावर झूला टूटने में यह बात सामने आई है कि राइड की हाइड्रोलिक तार टूट गई थी जिस कारण यह हादसा हुआ।

By Edited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 08:15 AM (IST)
Hero Image
हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
संदीप कुमार, मोहाली। मोहाली के  फेज-8 स्थित दशहरा ग्राउंड में लगे मोहाली ट्रेड फेयर (लंदन ब्रिज) मेले में ड्राप टावर झूला टूटने में यह बात सामने आई है कि राइड की हाइड्रोलिक तार टूट गई थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। घटना के समय राइड पर 35 लोग सवार थे। घटना के बाद सोमवार को मेला पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

डीएसपी हरसिमरनम सिंह बल ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है हाइड्रोलिक तार टूटने के कारण हादसा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शाम चार बजे राइड चलाने वाले कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिल गई थी कि झूले में दिक्कत आ रही है, लेकिन उन्होंने यह सोचकर इसकी मरम्मत नहीं करवाई कि छुट्टी के दिन भीड़ ज्यादा है और झूले पर रश है, इसलिए वह रिपेयर का काम बाद में करवा लेंगे।

नाम न बताने की सूरत में एक कर्मचारी ने कहा कि उन्हें हाईड्रोलिक तार खराब होने की सूचना मिल गई थी, लेकिन उन्होंने सोचा कि रात 10 बजे के बाद इसकी रिपेयर कर लेंगे। उन्होंने कहा कि यह नहीं सोचा था कि यह टूट जाएगी। रविवार के कारण मेले में लोगों की भीड़ ज्यादा थी और झूला 35 लोगों से भरा हुआ था। मेला दोपहर तीन से रात 10 बजे तक लगता था और रात 10 बजे के बाद मरम्मत करने की बात सोची गई थी।

पहली बार लगाया था ड्राप टावर झूला

मोहाली में यह मेला दिल्ली इवेंट्स कंपनी ने छह अगस्त को शुरू किया था जो चार सितंबर तक चलना था। प्रबंधकों ने इसे पांच से 11 सितंबर तक बढ़ा दिया था। ड्राप टावर झूला अगस्त के पहले हफ्ते में लगाया गया था। दिल्ली इवेंट कंपनी के मालिक सन्नी सिंह ने ट्राईसिटी में पहली बार ड्राप टावर झूले की शुरुआत की थी। वह दुबई से इसका आइडिया लेकर आया था और इंडिया आने के बाद उसने मोहाली में इसे लगाने के लिए कंपनी को हायर किया था।

डीसी ने कमेटी का किया गठन

डिप्टी कमिश्नर अमित तलवार ने एडीसी अमनिंदर कौर बराड़ की अगुवाई में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी को दो दिनों में रिपोर्ट तैयार करके सौंपनी होगी। बाकी कमेटी मेंबरों में एसडीएम सर्बजीत कौर, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर एमसी नरेश बत्रा शामिल हैं। डीसी मोहाली ने कहा कि लापरवाही करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कानून अनुसार मेले के बाहर नहीं थी एंबुलेंस व फायर बिग्रेड

नियमों अनुसार मेले के बाहर न तो कोई एंबुलेंस थी और न ही फायर बिग्रेड की गाड़ी, जबकि इस तरह के मेले में इन दोनों का होना अनिवार्य है। दोनों ही मेला शुरू होने के बाद से यहां दिखाई नहीं दी। जमीन की मंजूरी ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट (गमाडा) की ओर से दी जाती है, जबकि अन्य मंजूरी जिला प्रशासन की ओर से दी जाती है। एसडीएम सर्बजीत कौर ने कहा कि आयोजक के पास परमिट था।

पीसीआर को गलत पार्किंग के कारण आई परेशानी

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे पीसीआर इंचार्ज संजीव कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिलते ही छह पीसीआर पार्टी सहित मौके पर पहुंच गए थे। पार्किंग की व्यवस्था ठीक नहीं थी जहां बेतरतीब तरीके से गाड़ियां खड़ी होने के कारण उन्हें घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। फिर भी वह पीसीआर में घायलों को समय पर लेकर अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने अपील की है कि ऐसे प्रोग्राम करवाने वाले आयोजकों को पार्किग व्यवस्था ठीक रखनी चाहिए, ताकि अप्रिय घटना पर मदद करने वालों को कोई समस्या न आए।

पुराने हादसे

13 अगस्त 2018 को अंबाला में 45 फीट की ऊंचाई से फैरिस व्हील गिरने से दो बहनों की मौत हो गई थी। मरने वालों में अंजलि (18) व दीपमाला (25) शामिल थीं।

13 फरवरी 2018 को पिंजौर के यादविंदरा गार्डन के साथ लगते एक पार्क में 28 वर्षीय महिला पुनीत कौर की गो-कार्ट के चक्कर में बाल फंसने से सिर की खोपड़ी उतर जाने से उसकी मौत हो गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।