कनाडाई सिंगर शुभ के समर्थन में उतरीं हरसिमरत कौर, बोलीं- 'आप पंजाब के Proud Son'; देशवासियों से की ये अपील
Punjab Canadian Rapper Shubhneet Singh पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह के बाद अब पूर्व मंत्री और सासंद हरसिमरत कौर भी खालिस्तानी विवादों में घिरे कनाडा के रेपर और सिंगर शुभ के समर्थन में कूद पड़ी हैं। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि गायक शुभ हम आपके साथ खड़े हैं। आपको अपनी देशभक्ति साबित करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप पंजाब और भारत के गौरवशाली बेटे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 06:06 PM (IST)
पंजाब, ऑनलाइन डेस्क। Punjab Canadian Rapper Shubhneet Singh: पंजाब के मशहूर सिंगर शुभ ( Shubhneet Singh) को लेकर चल रहे विवाद में अब पंजाब की पूर्व मंत्री और सासंद हरसिमरत कौर (MP Harsimrat Kaur) भी उनके समर्थन में कूद पड़ी हैं।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए उनका समर्थन जताया है और कहा है कि हम तुम्हारे साथ हैं। बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो (PM Trudeau) ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी (Khalistani Terrorist) हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बिना किसी सबूत के यह बयान दिया, जिसके बाद से ही दोनों देशों के संबंध खराब चल रहे हैं।
शुभ ने किया था विवादित पोस्ट
इसी बीच मशहूर पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह उर्फ शुभ का विवादित पोस्ट वायरल हो गया। जिसमें उन्होंने भारत का नक्शा पोस्ट किया और उसमें पंजाब और जम्मू और कश्मीर को जलता हुआ दर्शाया गया था। उसके बाद से ही वह चारों और ट्रोल होने लगे।भारत में शुभ का कड़ा विरोध हुआ और उनके कई प्रोग्राम को भी भारत में बैन कर दिया गया था। वहीं, BOAT कंपनी ने भी उनसे अपनी स्पॉन्सरशिप भी वापिस ले ली थी। शुभ पर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप लगाया जा रहा है। इसी के चलते भारत के कई हिस्सों में उनका कड़ा विरोध हो रहा है।
Singer @Shubhworldwide we stand with you. You don’t need to prove your patriotism because you are a proud son of Punjab and #India. @Akali_Dal_ appeals to fellow countrymen not to fall prey to conspiracies to label Shubh & others who speak for #Punjab as anti-nationals.…
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) September 22, 2023
'शुभ आपको अपनी देशभक्ति साबित करने की ज़रूरत नहीं'
शुभ के समर्थन में पहले पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग उतरे थे तो वहीं, अब हरसमरित कौर ने भी उनको सपोर्ट किया है। हरसिमरत कौर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि गायक शुभ हम आपके साथ खड़े हैं।आपको अपनी देशभक्ति साबित करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप पंजाब और भारत के गौरवशाली बेटे हैं। उन्होंने अकाली दल की तरफ से देशवासियों से अपील भी की है। उन्होंने कहा कि सभी शुभ और पंजाब के लिए बोलने वाले अन्य लोगों को देशद्रोही करार देने की साजिशों का शिकार न बनें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।