एकतरफ नई स्पोर्ट्स पॉलिसी तो दूसरी तरफ ये फरमान, कैसे आएंगे पदक; शूटर्स को प्रैक्टिस के लिए मिलेंगे बस 2 घंटे
देश को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शूटर्स देने वाले चंडीगढ़ में अब शूटर्स दिन में सिर्फ दो घंटे प्रैक्टिस कर सकते हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा की तैयारी कर रहे शूटर्स को दो घंटे में रेंज खाली करने का फरमान सुनाया जा रहा है। जबकि शूटिंग के लिए खिलाड़ियों को मैच के अनुसार छह से आठ घंटे को प्रैक्टिस जरूरी होती है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 11:43 AM (IST)
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। देश को कई राष्ट्रीय (National Shooters) और अंतरराष्ट्रीय शूटर्स (International Shooters) देने वाले चंडीगढ़ (Chandigarh) में अब शूटर्स दिन में सिर्फ दो घंटे प्रैक्टिस कर सकते हैं। सेक्टर-25 की शूटिंग रेंज (Shooting Range) में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा की तैयारी कर रहे शूटर्स को दो घंटे में रेंज खाली करने का फरमान सुनाया जा रहा है।
डीजीपी के आदेश पर जारी हुआ फरमान
यह फरमान शूटिंग रेंज में तैनात चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने डीजीपी के आदेश के नाम पर जारी किया है। एक तरफ प्रशासन ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नई स्पोर्ट्स पॉलिसी जारी की है तो दूसरी तरफ शूटिंग के खिलाड़ियों के लिए रेंज के दरवाजे बंद किए जा रहे हैं।
छह से आठ घंटे जरूरी होती है प्रैक्टिस
सेक्टर 25 की शूटिंग रेंज में हर रोज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई शूटर्स प्रैक्टिस करते हैं। इन्हें कहा जा रहा है कि शूटिंग रेंज में प्रवेश करने के दो घंटे के भीतर ही अपने प्रैक्टिस करके वापस लौट जाएं। जबकि शूटिंग के लिए खिलाड़ियों को मैच के अनुसार छह से आठ घंटे को प्रैक्टिस जरूरी होती है। इसमें होल्डिंग से लेकर ड्राई प्रैक्टिस (Dry Practice) और टारगेट प्रैक्टिस ( Target Practice) शामिल है।प्रैक्टिस के लिए लिया जा रहा एक हजार रुपये महीना
ऐसे में जबकि नेशनल गेम्स (National Games), एशियन गेम्स (Asian Games) और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं नजदीक हैं। इस प्रकार के आदेश खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। चंडीगढ़ पुलिस खिलाड़ियों से शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस के लिए एक हजार रुपये महीना फीस ले रही है। इसके बावजूद खिलाड़ियों को सिर्फ दो घंटे में प्रैक्टिस करने का आदेश दिया जा रहा है।
'शूटिंग एसोसिएशन को सौंप दें रेंज'
खिलाड़ियों का कहना है कि अगर चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) इस रेंज की सही प्रकार से देखभाल नहीं कर सकती तो इसे खेल विभाग या फिर चंडीगढ़ राइफल एसोसिएशन (Chandigarh Rifle Association) को सौंप दें। खेल से जुड़ी संस्था ही से बेहतर तरीके से चला सकती है। चंडीगढ़ पुलिस को खिलाड़ियों की दिक्कतों को गंभीरता से लेना चाहिए।यह भी पढ़ें- यातायात नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, पंजाब ट्रैफिक पुलिस चलाएगी अभियान; रूल्स के उल्लंघन पर कटेगा चालान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।