Move to Jagran APP

मोहाली के नए क्रिकेट स्टेडियम को मान्यता, होंगे BCCI के बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट, यह रहेगा मुकाबलों का शेड्यूल

मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ग्राउंड में नेशनल लेवल के क्रिकेट मुकाबले आयोजित होंगे। इसके लिए बीसीआइ ने हरी झंडी दे दी है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर-16 और मुल्लांपुर में नए बनाए गए क्रिकेट स्टेडियम में भी मुकाबले आयोजित होंगे।

By Ankesh ThakurEdited By: Updated: Thu, 02 Sep 2021 12:57 PM (IST)
Hero Image
मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ग्राउंड। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मोहाली के नए क्रिकेट स्टेडियम में भी बीसीसीआइ के नेशनल स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होंगे। यह खेल मैदान चंडीगढ़ के साथ सटे मुल्लांपुर में बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी, पुरुष अंडर 25 स्टेट ए वनडे, विजय हजारे ट्रॉफी और सीके नायडू टूर्नामेंट के एक भाग को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आइएस बिंद्रा स्टेडियम पीसीए मोहाली, महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम, पीसीए मुल्लांपुर और क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर-16 चंडीगढ़ में आयोजित करने का एलान किया है।

जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद पीसीए इन टूर्नामेंट्स के मैचों की तैयारियों में जुट जाएगा। पीसीए के सीइओ दीपक शर्मा ने बताया कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) 20 सितंबर से 4 अक्टूबर 2021 तक वीनू मांकड़ ट्रॉफी के एलीट 'ए' ग्रुप मैचों का आयोजन करेगा। टीमें 20 तारीख को एकत्रित होंगी और 21 से 25 सितंबर 2021 तक प्री-टूर्नामेंट क्वारंटाइन में रहेंगी। टीम के होटलों के साथ-साथ आयोजन स्थलों पर बीसीसीआइ की सहायता से बायो-बबल बनाया जाएगा। संपर्क अधिकारियों सहित टूर्नामेंट से जुड़े सभी कर्मचारी टीमों के साथ क्वारंटाइन में रहेंगे।

दीपक शर्मा ने कहा की पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय टूर्नामेंट 20 सितंबर 2021 से 25 फरवरी 2022 तक होंगे। उन्होंने बताया कि पीसीए अध्यक्ष पदम राजिंदर गुप्ता ने उन्हें इन टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी उपयुक्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

इन तारीखों को इन टूर्नामेंट्स का होगा आयोजन 

- वीनू मांकड़ ट्रॉफी (20 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2021 तक), एलीट ए जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और उड़ीसा की टीम शामिल हैं।

- पुरुष अंडर-25 स्टेट ए वनडे (16 नवंबर से 26 नवंबर, 2021 तक), एलीट वर्ग- ई में तमिलनाडु, बड़ौदा, उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पांडूचेरी की टीम शामिल है।

- विजय हजारे ट्रॉफी (30 नवंबर से 14 दिसंबर, 2021 तक), एलीट वर्ग-डी जिसमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और उत्तराखंड की टीम शामिल हैं।

- सीके नायडू ट्रॉफी (20 जनवरी से 25 फरवरी, 2022 तक), एलीट वर्ग-डी जिसमें विदर्भ, बंगाल, हैदराबाद, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ की टीम शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।