Chandigarh Railway Station पर पार्किंग के नए रेट लागू, पांच गुना बढ़ी फीस
अब सवारी को स्टेशन छोड़ने पर पहले से कई गुना लोगों की जेब कटेगी। दिल्ली आइआरएसडीसी (इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन) बोर्ड ने नए पार्किंग रेट रीवाइज कर मंजूरी दे दी है।
By Edited By: Updated: Sat, 01 Feb 2020 11:52 AM (IST)
चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की पार्किंग के रेट बढ़ा दिए गए हैं। एक फरवरी यानी शनिवार से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नए रेट लागू हो गए हैं। अब सवारी को स्टेशन छोड़ने पर पहले से कई गुना लोगों की जेब कटेगी। दिल्ली आइआरएसडीसी (इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन) बोर्ड ने नए पार्किंग रेट रीवाइज कर मंजूरी दे दी है। स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार और जीप जैसे गाड़ियों की पार्किंग के मंथली पास की अगर बात करें तो रेट 10 गुना तक बढ़ दिए हैं।
साइकिल, स्कूटर व बाइक के लिए अब हर घंटे के हिसाब से चार्जनए रेट के मुताबिक साइकिल के लिए अब 12 से 24 घंटे के लिए 15 रुपये देने पड़ेंगे। जोकि पहले 24 घंटे की पार्किंग के लिए पांच रुपये था। साइकिल पार्किंग का मंथली पास पहले 100 रुपये था, अब उसे 200 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह अब स्कूटर और मोटरसाइकिल की पार्किंग के लिए पहले दो घंटे के लिए 15 रुपये देने पड़ेंगे। इसके बाद हर एक घंटे के बाद 10 रुपये के हिसाब से एक्सट्रा चार्ज देना पड़ेगा। पहले स्कूटर और मोटरसाइकिल के 24 घंटे के लिए पार्किंग फीस 10 रुपये थी। स्कूटर और मोटरसाइकिल के मंथली पार्किंग फीस के लिए पहले 200 रुपये चार्ज था। अब मोटरसाइकिल और स्कूटर की मंथली पार्किंग फीस के लिए 1,500 रुपये चार्ज कर दिया गया है।
कार और जीप पार्किंग के रेट
नए रेट के मुताबिक अब कार और जीप की दो घंटे की पार्किंग के लिए 30 रुपये देने होंगे। हर एक घंटा बढ़ने पर 15 रुपये के हिसाब से एक्सट्रा चार्ज देना होगा। कार और जीप की पार्किेग के लिए पहले 24 घंटे के लिए 20 रुपये पार्किंग फीस थी। कार पार्किंग के लिए पहले मंथली पास के लिए लोगों को 600 रुपये देने पड़ते थे। नए रेट के हिसाब से अब लोगों को चार हजार रुपये देने होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें