Move to Jagran APP

Punjab: जेल में फोन इस्‍तेमाल करने के मामले में नया खुलासा, एक्टिव मोबाइलों से हुआ पैसों का लेने देन; अधिकारी भी मिलीभगत में शामिल

Punjab News पंजाब में जेल के अंदर फोन इस्‍तेमाल करने के मामले में नया खुलासा सामने आया है। मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने अपनी जांच में पाया है कि तस्करों ने मोबाइल फोन के जरिए 5000 से ज्यादा बैंकों का लेन देन किया है। यह लेने देन जेल विभाग के कर्मचारियों अधकारियों ड्रग्स तस्करों के रिश्तेदारों को किया गया।

By Rohit Kumar Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 19 Jan 2024 06:28 PM (IST)
Hero Image
एक्टिव मोबाइलों से हुआ पैसों का लेने देन (फाइल फोटो)
रोहित कुमार, चंडीगढ़। पाकिस्तान सीमा से सटी फिरोजपुर केंद्रीय जेल से चार वर्ष में तीन ड्रग्स तस्करों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल के मामले में कई नए खुलासे हुए है। मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने अपनी जांच में पाया है कि तस्करों ने मोबाइल फोन के जरिए 5000 से ज्यादा बैंकों का लेन देन किया है। यह लेने देन जेल विभाग के कर्मचारियों, अधकारियों, ड्रग्स तस्करों के रिश्तेदारों को किया गया।

4,200 से अधिक विभिन्न नंबरों पर किए गए कॉल

तीन ड्रग तस्करों से बरामद फोन का उपयोग करके लगभग 5,000 बैंक लेनदेन और 4,200 से अधिक विभिन्न नंबरों पर कॉल किए गए पाए गए हैं। जांच कर रही टीम को पता चला है कि जेल में एक दो फाेन नहीं बल्कि कई फोन कई फोन एक्टिव थे। जांच टीम ने हर काल करने वाले की पहचान करने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिस के बाद सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'पंजाब बचाओ यात्रा' शुरू करेगी SAD, अटारी बॉर्डर से लेकर इन जगहों को करेंगे कवर; दलजीत चीमा ने बताया पूरा प्‍लान

जांच में पता चला है कि 1 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 तस्कर राज कुमार उर्फ राजा ने 38850 काल किए जोकि एक ही लोकेशन से किए गए। जबकि एक अन्य नंबर से 9 अक्टूबर 2021 से फरवरी 2023 से एक ही नंबर 4582 काल किए गए। इसके अलावा कई अन्य फोन भी एक्टिव थे।

ड्रग्‍स की तस्‍करी पर मांगी गई थी रिपोर्ट

जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जेल से जो पैसों का लेन देन हुआ है वह जेल अधिकारियों को रिश्वत देने या नशे के लिए भुगतान करने के लिए हो सकता है। ध्यान रहे कि यह मामला पिछले साल नवंबर में सामने आया था जब पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने एक जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जेल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल और ड्रग्स की तस्करी पर एक रिपोर्ट मांग की थी।

11 जेल अधिकारियों सहित 25 लोगों पर मामला दर्ज

इस मामले में 11 जेल अधिकारियों सहित 25 लोगों पर मामला दर्ज किया था। नौ जेल अधिकारियों सहित उन्नीस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा कुछ तस्कर, एक मोबाइल दुकान के मालिक और एक चाय की दुकान के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब का अग्निवीर जम्‍मू-कश्‍मीर में हुआ बलिदान, CM मान ने जताया दुख; बोले- 'परिवार के साथ खड़ी है सरकार'

रैकेट के केंद्र में अब तक 32 वर्षीय तस्कर सोनू उर्फ टिड्डी और उसका साथी राज कुमार उर्फ राजू है। आरोप है कि दोनों अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल करने के अलावा जेल परिसर से मादक पदार्थों की तस्करी का रैकेट भी चलाते थे। इस के अलावा एक तस्कर अमरीक सिंह भी शामिल है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।