Chandigarh News: देशद्रोह पर NIA का बड़ा एक्शन, खानपुरिया सहित चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा
Chandigarh News राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देशद्रोह पर बड़ा एक्शन लिया है। आतंकी खानपुरिया सहित चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। खानपुरिया 1990 के दशक में कनॉट प्लेस में बम विस्फोट और दिल्ली के लाल किले पर ग्रेनेड हमले सहित कई आतंकवादी मामलों में शामिल था। पंजाब में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की साजिश सहित कई आतंकवादी मामलों में भी वांछित था।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक विशेष अदालत हुई। इसमें मोहाली ने प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) संगठन से संबंधित आतंकी साजिश मामले में चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
खानपुरिया भी इन आतंकियों में शामिल
अदालत ने जिन आतंकवादियों को दोषी ठहराया और सजा सुनाई, उनमें मुख्य साजिशकर्ता कुलविंदरजीत सिंह उर्फ खानपुरिया भी शामिल है। यह आतंकी 1990 के दशक में कनॉट प्लेस में बम विस्फोट और दिल्ली के लाल किले पर ग्रेनेड हमले सहित कई आतंकवादी मामलों में शामिल था। वहीं पंजाब में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की साजिश सहित कई आतंकवादी मामलों में भी वांछित था।
खबर अपडेट की जा रही है...National Investigation Agency (NIA) Special Court, Mohali sentenced to life four terrorists in a terror conspiracy case related to the banned Babbar Khalsa International (BKI) outfit. The terrorists convicted and sentenced by the court include the Chief conspirator, Kulwinderjeet… pic.twitter.com/Ut8Bo5PwqD
— ANI (@ANI) March 28, 2024
यह भी पढ़ें: Punjab Poisonous Liquor Case: संगरूर जहरीली शराब का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, निष्पक्ष जांच करने की रखी गई मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।