Move to Jagran APP

Punjab: आतंकी अर्श डल्‍ला के दो सहयोगियों के खिलाफ NIA ने फाइल की चार्जशीट, कॉल पर जबरन वसूली कर KTF के लिए जुटाते थे फंड

Punjab News आतंकी अर्श डल्‍ला के दो सदस्‍यों पर एनआइए ने चार्जशीट फाइल कर दी है। चार्जशीट में ‘सूचीबद्ध व्यक्तिगत आतंकवादी’ अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला के सहयोगियों के रूप में पहचाने गए दोनों को नामित किया है। डल्ला ने पीटा और मनदीप सिंह को अपने गैंग में भर्ती किया था जो उसके निर्देश पर फिलीपींस से काम कर रहे थे।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 02 Feb 2024 10:52 AM (IST)
Hero Image
कॉल पर जबरन वसूली कर KTF के लिए जुटाते थे फंड (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, मोहाली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वीरवार को खालिस्तान टास्क फोर्स (केटीएफ) के सदस्यों मनप्रीत सिंह उर्फ पीटा और मनदीप सिंह के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया। इन्हें हाल ही में फिलीपींस से डिपोर्ट किया गया था।

डल्ला ने पीटा और मनदीप सिंह को किया था अपने गैंग में शामिल

एनआइए ने अपनी दूसरी पूरक चार्जशीट में ‘सूचीबद्ध व्यक्तिगत आतंकवादी’ अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला के सहयोगियों के रूप में पहचाने गए दोनों को नामित किया है। डल्ला ने पीटा और मनदीप सिंह को अपने गैंग में भर्ती किया था, जो उसके निर्देश पर फिलीपींस से काम कर रहे थे।

आतंकवादी संगठन केटीएफ के लिए जुटा रहे थे राशि

दोनों डल्ला के आतंक और अपराध सिंडिकेट में युवाओं को भर्ती करने में सक्रिय रूप से शामिल थे। वे भारत में बड़े पैमाने पर जबरन वसूली के माध्यम से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन केटीएफ के लिए धन जुटा रहे थे।

यह भी पढ़ें: Budget 2024: केंद्रीय बजट में पंजाब के लिए कुछ नहीं, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बोले- मोदी सरकार ने पंजाबियों को किया है निराश

यह भी पढ़ें: Punjab News: प्रवासी भारतीयों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लगेगी रोक, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।