Move to Jagran APP

बाइक स्किट होने से सड़क पर गिरा बुलेट सवार, सिर में चोट लगने से मौत Chandigarh News

युवक बलजिंदर सिंह मूलरूप से होशियारपुर का रहने वाला था। वह इंडस्ट्रियल एरिया के नाइट क्लब में शैफ था।

By Vikas KumarEdited By: Updated: Fri, 08 Nov 2019 09:52 AM (IST)
बाइक स्किट होने से सड़क पर गिरा बुलेट सवार, सिर में चोट लगने से मौत Chandigarh News
चंडीगढ़, जेएनएन। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित टेन डाउनिंग स्ट्रीट नाइट क्लब के शैफ की बुधवार रात 1.25 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रात नाइट क्लब से बिना हेलमेट बुलेट से जाते समय सेक्टर-29 मोड़ पर हुआ। पीसीआर ने युवक को जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वीरवार शाम तक थाना पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दी। युवक बलजिंदर सिंह मूलरूप से होशियारपुर का रहने वाला था। वह इंडस्ट्रियल एरिया के नाइट क्लब में शैफ था। रोजाना की तरह बुधवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद बुलेट से सेक्टर-29 स्थित रूम पर जा रहा था। जैसे ही वह सेक्टर-29 आयरन मार्केट के पास टर्न पर पहुंचा कि अचानक फिसलकर बुलेट सहित सड़क पर दूर जा गिरा।


बाइक स्किड होने से मोहाली के दो युवक घायल
मोरनी-पंचकूला मार्ग पर वीरवार को टिकरी गांव के पास बाइक स्किड करने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्वास्थ्य विभाग की आरोग्यम टीम की सहायता से स्थानीय ग्रामीणों ने मोरनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पंचकूला के सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गुरप्रीत व प्रभजोत दोनों दोस्त अपनी बाइक पर मोहाली से मोरनी के टिक्करताल घूमने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह टिकरी गांव के पास पहुंचे तो उनकी बाइक सड़क पर स्किड हो गई। इस हादसे में दोनों युवकों को चोटें लगी हैं। घटनास्थल से निकल रहे बेहलों निवासी मोहित परमार ने दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में मदद की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।