श्री हजूर साहिब से लौटे आठ श्रद्धालुओं समेत नौ कोरोना पॉजिटिव, पटियाला में महिला की मौत
पंजाब में नौ और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। इनमें श्री हजूर साहिब से लौटे आठ श्रद्धालु हैं। कोरोना से पटियाला के राजपुरा एक महिला की मौत हो गई।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Tue, 28 Apr 2020 07:40 AM (IST)
चंडीगढ़/ जालंधर, जेएनएन। पंजाब में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। अभी तक कोरोना मुक्त रहे तरनतारन जिले में भी कोराेना संक्रमण पहुंच गया है। यहां एक साथ छह केस सामने आए हैं। इनमें से पांच महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित तख्त श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं। कपूरथला में भी हजूर साहिब से लौटे तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। कुल नौ नए कोराेना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 331 पहुंच गई है। राज्य में काेराेना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या में 19 हो गई है।
पंजाब में मृतकों की संख्या 19, कुल संक्रमितों की संख्या 331 तक पहुंचीपटियाला में एक महिला की मौत हो गई। राजपुरा की 62 वर्षीय महिला ने राजिंदरा अस्पताल में दम तोड़ा। वह 16 अप्रैल से भर्ती थी। जिले में यह पहली मौत है। महिला से बनी चेन के चलते एक डॉक्टर समेत राजपुरा के कुल 41 लोग संक्रमित हो चुके हैं। उसके परिवार में दोनों बेटे, दोनों बहुएं, एक दामाद, एक पोती और एक दोहता भी पॉजिटिव है।
फाजिल्का व बठिंडा को छोड़ सभी जिले कोरोना की चपेट में, तरनतारन में छह और कपूरथला में तीन मामले वहीं, तरनतारन में पॉजिटिव आए लोगों में पांच कस्बा सुरसिंह के हैं। एक महिला गांव बासरके गिलां की है। सुरसिंह के पांचों लोग 26 अप्रैल को श्री हजूर साहिब से लौटे थे। उन्हें घरों में क्वारंटाइन किया गया था। 50 अन्य लोगों सैंपल लिए गए हैं। वहीं, पॉजिटिव आई महिला की तीन दिन पहले सुरसिंह के सरकारी अस्पताल से डिलीवरी हुई थी। कपूरथला में पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक 38 वर्षीय युवक, 11 वर्षीय लड़की व 58 वर्षीय महिला शामिल है। अब पंजाब के बीस जिले कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सिर्फ बठिंडा और फाजिल्का जिले ही इससे अछूते हैं।
---चंडीगढ़ में तीन डॉक्टरों समेत नौ पॉजिटिवचंडीगढ़ में सोमवार को अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा नौ मामले सामने आए। इनमें जीएमसीएच-32 के तीन डॉक्टर भी शामिल हैं। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है।---कोरोना मीटर...अब तक पॉजिटिव केस - 331अब तक मौतें- 19ठीक हुए- 98नए पॉजिटिव मामले- 9मौत के नए मामले - 1
मौजूदा पॉजिटिव- 214जमाती पॉजिटिव- 29अब तक सैंपल लिए - 15,516नेगेटिव आए- 12333रिपोर्ट का इंतजार 2852------------पंजाब में अब तक की स्थितिजिला- पॉजिटिव मरीज- मौतजालंधर- 78- 3मोहाली- 63- 2पटियाला- 61- 1
पठानकोट- 25- 1नवांशहर- 20- 1लुधियाना- 18- 4अमृतसर- 14- 2मानसा- 13- 0होशियारपुर- 7- 1तरनतारन- 6- 0कपूरथला- 6- 1
मोगा- 4- 0फरीदकोट- 3- 0रूपनगर- 3- 1संगरूर- 3- 0बरनाला- 2- 1फतेहगढ़ 2- 0गुरदासपुर- 1- 1मुक्तसर- 1- 0
फिरोजपुर- 1- 0------------------------------------------------कुल- 331- 19
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: आर्थिक संकट से निपटने को बड़ा कदम: हरियाणा में एक साल तक नई भर्ती पर रोक, कर्मचारियों की एलटीसी बंद
यह भी पढ़ें: अनिल विज ने कहा- दिल्ली के कर्मचारी हरियाणा में बने कोरोना वाहक, केजरी इस पर रोक लगाएं
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें