Punjab News: पंजाब में बिजली उत्पादन ही नहीं, ट्रांसमिशन का आधारभूत ढांचा भी बढ़ाया
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पावरकाम ने जहां बिजली उत्पादन को बढ़ाने पर काम किया है वहीं ट्रांसमिशन का आधारभूत ढांचा भी बढ़ाया है। यह इसलिए भी जरूरी था क्योंकि बिजली की मांग बढ़ने पर दूसरे राज्यों से बिजली ली जाती है। हर बार गर्मी के मौसम के दौरान लोड बढ़ने से बिजली की सप्लाई में तकनीकी अड़चनों का सामना करना पड़ता था।
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पावरकाम ने जहां बिजली उत्पादन को बढ़ाने पर काम किया है वहीं ट्रांसमिशन का आधारभूत ढांचा भी बढ़ाया है। यह इसलिए भी जरूरी था क्योंकि बिजली की मांग बढ़ने पर दूसरे राज्यों से बिजली ली जाती है। हर बार गर्मी के मौसम के दौरान लोड बढ़ने से बिजली की सप्लाई में तकनीकी अड़चनों का सामना करना पड़ता था। बिजली ट्रांसमिशन ढांचे में सुधार की वजह से उपभोक्ताओं को इस बार किसी भी तरह के पावर कट या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
15,293 मेगावाट बिजली की मांग को पूरा कर बनाया रिकार्ड
धान के सीजन में किसानों को बिजली की आपूर्ति की दिक्कत न आए इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बिजली विभाग को पिछले साल ही अपना आधारभूत ढांचा मजबूत करने के निर्देश दिए थे। इसी का परिणाम है कि पावरकॉम ने इस बार गर्मी व धान के सीजन के लिए तैयारी पहले ही कर ली थी और इस बार 15 हजार मेगावाट से अधिक की मांग को सफलतापूर्वक पूरा कर नया रिकार्ड कायम किया।
पावरकॉम ने पिछले वर्ष 29 जून को 14,311 मेगावाट बिजली के मुकाबले इस वर्ष 24 जून को 15,293 मेगावाट बिजली की अब तक की सर्वाधिक मांग को पूरा किया है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 7 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष 29 जून को 3345 लाख यूनिट बिजली की मांग के मुकाबले इस वर्ष 9 सितंबर 2023 को एक दिन के दौरान पीएसपीसीएल ने 3427 लाख यूनिट बिजली की मांग को पूरा किया है।
2022 के धान सीजन के बाद की तैयारी
- हाई टेक साइकिल वैली धनांसू, लुधियाना में 66 केवी और 220 केवी स्टेशन शुरू करने का काम भी पूरा हो गया है। 400 केवी का एक और ग्रिड स्थापित करने का काम भी तेजी से चल रहा है।- 66 केवी का नया सब स्टेशन जिसकी क्षमता 121 एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पेयर) है को बढ़ाया गया है। यही नहीं जो ट्रांसफार्मर अभी तक ओवरलोड चल रहे थे, उनमें में 246 एमवीए के नए पावर ट्रांसफार्मर जोड़े गए है।
- 207 एमवीए की क्षमता वाले 15 ट्रांसफार्मर लगाए गए है।- ट्रांसमिशन सिस्टम को सुधारने के लिए 66 केवी की नई लाइनें बिछाई गई हैं।यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब देश का एकमात्र ऐसा राज्य जहां करीब 90 फीसदी घरों का बिजली बिल है जीरो
यह भी पढ़ें- Punjab News: सात साल से बंद पड़ी पछवाड़ा कोयला खान चलाई, सभी प्लांटों में कोयले की भरमारयह भी पढ़ें- Punjab News: सीएम भगवंत मान बोले- पंजाब में किसानों को 8 घंटे बिना किसी बाधा के मुहैया करवाई बिजली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।