Move to Jagran APP

अब सलाहकार धर्म पाल की वाट्सएप पर डीपी लगाकर ऐमेजोन गिफ्ट कार्ड भेज ठगी की कोशिश

साइबर ठगों ने चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल की डीपी वाट्सएप पर लगाकर प्रशासन के कुछ अफसरों और कर्मचारियों को एमेजोन गिफ्ट कार्ड भेजकर ठगी की कोशिश की है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 11:54 PM (IST)
Hero Image
अब सलाहकार धर्म पाल की वाट्सएप पर डीपी लगाकर ऐमेजोन गिफ्ट कार्ड भेज ठगी की कोशिश

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : साइबर ठगों ने चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल की डीपी वाट्सएप पर लगाकर प्रशासन के कुछ अफसरों और कर्मचारियों को एमेजोन गिफ्ट कार्ड भेजकर ठगी की कोशिश की है। जैसे ही प्रशासन के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के वाट्सएप नंबर पर सलाहकार धर्म पाल की डीपी लगे वाट्सएप नंबर पर गिफ्ट कार्ड आए प्रशासन के आला अफसरों और कर्मचारियों में हलचल मच गई। समय पर इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस के साइबर सेल को दी। इस नंबर को ट्रेस कर आरोपित को दबोचा जा सके। बता दें इससे पहले भी शहर के कई नामचीन लोगों की डीपी को इस प्रकार इस्तेमाल कर गिफ्ट कार्ड भेजकर ठगी की कोशिश हो चुकी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, फिलहाल किसी व्यक्ति के साथ कोई ठगी नहीं हो पाई।

बता दें कि हाल ही में पीजीआइ के डायरेक्टर प्रोफेसर विवेक लाल की फोटो वाट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर एक रिटायर्ड प्रोफेसर से ठगी की कोशिश हुई है। पीजीआइ से रिटायर्ड प्रोफेसर अमोद गुप्ता की शिकायत पर साइबर सेल की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-11 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।

पूर्व डायरेक्टर की इ-मेल आइडी भी हुई थी हैक

अक्टूबर 2021 को पीजीआइ के तत्कालीन डायरेक्टर प्रोफेसर जगत राम की ई-मेल आइडी भी शातिरों ने हैक की थी। हैक करने के बाद स्टाफ कर्मियों को ई-मेल से मैसेज भेजा गया। जिसमें लिखा था 'आई नीड फेवर' (मुझे आपकी मदद चाहिए)। इसके बाद ई-मेल आइडी हैक होने का पता चला। मामले की शिकायत साइबर पुलिस को दी गई। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने जगत राम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट (66डी) की धारा में मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस आरोपित तक नहीं पहुंच सकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।