अब सलाहकार धर्म पाल की वाट्सएप पर डीपी लगाकर ऐमेजोन गिफ्ट कार्ड भेज ठगी की कोशिश
साइबर ठगों ने चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल की डीपी वाट्सएप पर लगाकर प्रशासन के कुछ अफसरों और कर्मचारियों को एमेजोन गिफ्ट कार्ड भेजकर ठगी की कोशिश की है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : साइबर ठगों ने चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल की डीपी वाट्सएप पर लगाकर प्रशासन के कुछ अफसरों और कर्मचारियों को एमेजोन गिफ्ट कार्ड भेजकर ठगी की कोशिश की है। जैसे ही प्रशासन के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के वाट्सएप नंबर पर सलाहकार धर्म पाल की डीपी लगे वाट्सएप नंबर पर गिफ्ट कार्ड आए प्रशासन के आला अफसरों और कर्मचारियों में हलचल मच गई। समय पर इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस के साइबर सेल को दी। इस नंबर को ट्रेस कर आरोपित को दबोचा जा सके। बता दें इससे पहले भी शहर के कई नामचीन लोगों की डीपी को इस प्रकार इस्तेमाल कर गिफ्ट कार्ड भेजकर ठगी की कोशिश हो चुकी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, फिलहाल किसी व्यक्ति के साथ कोई ठगी नहीं हो पाई।
बता दें कि हाल ही में पीजीआइ के डायरेक्टर प्रोफेसर विवेक लाल की फोटो वाट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर एक रिटायर्ड प्रोफेसर से ठगी की कोशिश हुई है। पीजीआइ से रिटायर्ड प्रोफेसर अमोद गुप्ता की शिकायत पर साइबर सेल की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-11 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।