भगवंत मान सरकार ने एक माह में किए 15 बड़े फैसले, हर घर को जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त
Bhagwant Mann Government One Month पंजाब की भगवंत मान सरकार के आज एक माह पूरे हो गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान 300 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त देने का तोहफा राज्य की जनता को दिया है। इस साल जुलाई से लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
सारे पंजाबियों को बधाई!
एक जुलाई से हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
हम अपनी दी हुई गारंटी पूरी करते हैं। पंजाब की जनता को दी गई बाकी गारंटिया भी हम एक-एक कर के पूरी करेंगे।
अब जनता का पैसा जनता की सहूलियत पर खर्च किया जाएगा। pic.twitter.com/2PBf0ibAEP
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 16, 2022
- 1. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए इसके बारे में सूचना देने के लिए हेल्पलाइन शुुरू करने के कदम को भी रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया गया है।
- 2. अनुबंध के आधार पर कार्य कर रहे करीब 35000 हजार कर्मचारियों को नियमित किया गया।
- 3. घर-घर राशन पहुंचाने की योजना का ऐलान
- 4. निजी स्कूलों में फीस बढ़ाने पर रोक व वर्दी और किताबों खरीदने के लिए विवश किए जाने पर पाबंदी।
- 5. गैंगस्टरों पर काबू पाने और राज्य में कानून-व्यवस्था व अमन-शांति बनाए रखने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्कफोर्स का गठन। इसके साथ ही एसपी और जिला उपायुक्तों (DC) को गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निदेग्श दिए गए।
- 6. सही प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र विकास निधि के एक हजार करोड़ रुपये की राशि प्राप्त किए। बता दें कि यह राशि केंद्र सरकार से प्राप्त होती है और पिछली सरकार के दौरान इस फंड की राशि के गलत इस्तेमाल से इस पर रोक लगा दी गई थी।
- 7. सरकारी कार्यालयों में शहीद भगत सिंह और डा. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लगवाई गईं।
- 8. किसानों को राहत देने के लिए 101 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई।
- 9. एक विधायक-एक पेंशन व्यवस्था लागू की गई।
- 10.विधायकों और नेताओं को दी गई अधिक सुरक्षा वापस ली गई।
- 11. शहीदी दिवस के रूप 23 मार्च को अवकाश की घोषणा की गई।
- 12. विधायकों को निर्देश दिया गया कि वे आम लोगों की समस्या के समाधान के लिए सप्ताह में सभी दिन 24 घंटे उपलब्ध रहें।
- 13. किसानों को आश्वस्त किया गया कि उनकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।
- 14. सभी जिला उपायुक्तोंं को एक माह के अंदर सभी सुधार केंद्रों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
From July 1, Punjab's people will get 300 units of free electricity. We've fulfilled what we promised & will fulfill all our promises. Opposition parties are opposing it because they don't want the corrupt system to change. But we will change this system: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/qpnA8P69bl
— ANI (@ANI) April 16, 2022मुफ्त बिजली देने से राज्य सरकार पर पड़ेगा सालाना करीब चार हजार करोड़ का भार 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा से सरकार पर करीब चार हजार करोड़ रुपये का वार्षिक बोझ पड़ेगा। सरकार ने अधिकारियों से चर्चा के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। मुफ्त बिजली के मुद्दे कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (पावर) दिलीप कुमार और पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पावरकाम) के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बलदेव सिंह सरां के साथ बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ चर्चा की थी। दस एकड़ से ज्यादा भूमि वाले किसानों की मुफ्त बिजली बंद करने के मुद्दे पर बिजली विभाग ने सरकार के सामने जो आंकड़े रखे हैं, उसमें कहा गया है कि यदि ऐसा किया जाता है तो 56 प्रतिशत बिजली की बचत होती है। 2019 के आंकड़े देखते हुए विभाग ने बताया कि उस साल कुल 6060 करोड़ रुपये की बिजली दी गई, जिसमें से दस एकड़ से ज्यादा वाले 3.10 लाख किसानों की सब्सिडी 3407 करोड़ रुपये बनती है।यह भी पढ़ें: Mann Government's Decision: भगवंत मान सरकार ने एक माह में निभाए सात वचन, पढ़ें कौन-कौन बड़े वादे किए पूरेबिजली पर फैसला लेने के लिए जिस तरह से परंपरा के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की अनुपस्थिति में पंजाब के अधिकारियों को बुलाया, यह विपक्षी पार्टियों को थाली में परोस कर मुद्दा देने जैसा है। इस पर काफी विवाद भी हुआ। कांग्रेस के पास बेशक 18 विधायक ही हैं, लेकिन वे सभी अनुभवी है। वहीं, सत्ता पक्ष 92 विधायकों में से ज्यादातर पहली बार चुने गए हंै। असली परीक्षा जून मेंभगवंत मान सरकार की असली परीक्षा जून में आने वाले बजट में होगी। अभी तक सरकार ने जो भी फैसले लिए हैं, उनसे वित्तीय बोझ ही बढ़ा है। इनमें अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करना, 25 हजार नई नौकरियां देना आदि शामिल हैं। मुफ्त बिजली से भी बोझ बढ़ेगा। इन सब घोषणाओं को पूरा करने के लिए पैसा कहां से आएगा, जब तक इसका रास्ता नहीं दिखाया जाएगा, तब तक आगे बढ़ना मुश्किल होता जाएगा। यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2022: लुधियाना में 71 साल पुराना हनुमान मंदिर आस्था का केंद्र, भक्ताें की हर मुराद हाेती है पूरी
- Bhagwant Mann (@bhagwantmann) 16 Apr 2022
- CMO Punjab (@CMOPb) 16 Apr 2022