Move to Jagran APP

प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जाने के लिए सिर्फ 3 हजार श्रद्धालुओं को मिली अनुमति, पड़ोसी देश ने कहा- नहीं आई वीजा बढ़ाने की मांग

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि के बावजूद वीजा कोटा 50 वर्षों से केवल तीन हजार तक ही सीमित है। इस वर्ष 31 हजार श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन केवल तीन हजार को ही वीजा मिला। यह प्रोटोकॉल पिछले पचास सालों से चला आ रहा है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 15 Nov 2024 10:02 AM (IST)
Hero Image
प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जाने के लिए 3 हजार श्रद्धालुओं को मिली अनुमति।
जागरण संवाददाता, बठिंडा/अमृतसर। श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जाने के लिए 50 वर्ष से सिर्फ तीन हजार श्रद्धालुओं को ही अनुमति मिल रही है। इस बार प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शन के लिए 31 हजार श्रद्धालुओं ने आवेदन किया था, लेकिन तीन हजार को ही वीजा मिला।

1974 में भारत व पाकिस्तान के बीच तीन हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन करने का वीजा देने पर समझौता हुआ था। इसलिए इससे ज्यादा की मंजूरी नहीं मिलती। यह प्रोटोकाल पिछले पचास साल से चला आ रहा है। इसको न तो सरकार ने ही बढ़ाया और न ही एसजीपीसी या किसी भी अन्य सिख संस्थान ने इसको बढ़ाने की मांग की है।

'मांग आने पर वीजा बढ़ा दिए जाएंगे'

पाकिस्तान उच्चायोग का कहना है कि हमारे पास आज तक प्रकाश उत्सव को लेकर वीजा बढ़ाने की मांग नहीं आई। अगर मांग आती है तो वीजा बढ़ा दिए जाएंगे। शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी का कहना है कि एसजीपीसी द्वारा केंद्र सरकार से लिखित पत्र भेजकर कोटा बढ़ाने की मांग की जाएगी। पाकिस्तान सरकार के सामने भी यह मुद्दा उठाया जाएगा।

पाकिस्तान में भी जश्न

पीएसजीपीसी सात लाख पिन्नी के पैकेट संगत को बांटेगी श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकरपाकिस्तान में जश्न का माहौल है। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करने के लिए सात लाख पिन्नी के पैकेट तैयार करवाए हैं।

पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शन को 2865 श्रद्धालुओं का जत्था वीरवार को अटारी-वाघा सीमा सड़क मार्ग से पाकिस्तान पहुंचा। सुबह सात बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक श्रद्धालु पाकिस्तान रवाना हुए। जत्थे के पाकिस्तान स्थित वाघा सीमा पहुंचने पर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं पंजाब प्रांत के अल्पसंख्यक वर्ग के मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा ने जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- स्मॉग से घिरा पंजाब, दो दिन तक राहत के आसार नहीं; कई जिलों में दृश्यता शून्य, हवाई सेवा प्रभावित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।