Chandigarh News: नर्सरी में अफीम की हो रही थी खेती, DCC ने मारा छापा तो रह गए हैरान...; मिले सैकड़ो पौधे
चंडीगढ़ में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है। शहर के किशनगढ़ चौक के पास एक नर्सरी में अफीम की खेती की जा रही थी। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने अफीम के 700 से ज्यादा पौधे बरामद किए हैं। वहीं आरोपितों की पहचान पंचकूला के सेक्टर 10 निवासी समीर कालिया और सियाराम के गिरफ्तार किया है। अफीम की खेती का चंडीगढ़ में ये पहला मामला पाया गया है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर में किशनगढ़ चौक के पास एक नर्सरी में अफीम की खेती की जा रही थी। डीसीसी (डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल) टीम ने वहां रेड करके अफीम के 725 पौधे बरामद किए हैं। वहीं, टीम ने नर्सरी के मालिक और माली को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित अदालत में पेश किए जाएंगे और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। आरोपितों की पहचान पंचकूला के सेक्टर 10 निवासी समीर कालिया और नयागांव निवासी सियाराम के रूप में हुई है।
डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने बताया कि डीसीसी टीम को सूचना मिली कि किशनगढ़ चौक पर ब्लूमिंगडेल नर्सरी में अफीम की खेती की जा रही है। इस पर उन्होंने इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की देखरेख में एक टीम का गठन किया। टीम ने नर्सरी में रेड करके वहां से 725 पौधे बरामद किए।ये भी पढ़ें: Gurdaspur News: गुरदासपुर में NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की प्रापर्टी अटैच
अफीम की खेती का पहला मामला आया सामने
उन्होंने बताया कि इन पौधों का वजन 20 किलो 570 ग्राम है। उन्होंने बताया कि अफीम की खेती किए जाने का चंडीगढ़ में यह पहला मामला है। इस बारे में आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि समीर कालिया नर्सरी का मालिक है और सियाराम वहां माली का काम करता है। पूछताछ में सामने आया कि समीर ने ही सियाराम को अफीम के पौधे लगाने के लिए बीज लाकर दिया था। इस मामले में और पूछताछ के लिए पुलिस आरोपितों को डिमांड पर लेगी।
ये भी पढ़ें: Jalandhar Crime: अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 2.5 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार