Punjab News: सात साल से बंद पड़ी पछवाड़ा कोयला खान चलाई, सभी प्लांटों में कोयले की भरमार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब के बिजली विभाग ने सात साल से बंद पड़ी हुई पछवाड़ा कोयला खान को फिर से चलाकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मानसून के सीजन में जब भारी बरसातें होती थीं तो आए दिन थर्मल प्लांटों को कोयले की कमी से जूझना पड़ता था लेकिन ऐसा पहली बार पंजाब के पास पर्याप्त मात्रा में कोयला है।
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब के बिजली विभाग ने सात साल से बंद पड़ी हुई पछवाड़ा कोयला खान को फिर से चलाकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि मानसून के सीजन में जब भारी बरसातें होती थीं तो आए दिन थर्मल प्लांटों को कोयले की कमी से जूझना पड़ता था लेकिन ऐसा पहली बार है कि भारी बरसात के बावजूद पंजाब के पास पर्याप्त मात्रा में कोयला है और लगातार कोयले की आपूर्ति हो रही है। पंजाब का एक भी थर्मल प्लांट कोयले की कमी के कारण बंद होने की कगार पर नहीं पहुंचा है।
इससे पहले जब भी मानसून शुरू होता था तो कोयला उत्पादक राज्यों से कोयले की आपूर्ति कम हो जाती थी जिस कारण थर्मल प्लांट के यूनिटों पर बंद होने का खतरा मंडराने लगता था लेकिन पछवाड़ा कोयला खान शुरू होने के बाद दिसंबर 2022 से पंजाब के बिजली विभाग के थर्मल पावर प्लांटों को इस खान से कोयले की निर्बाध आपूर्ति हो रही है। अब तक लगभग 16 लाख मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया जा चुका है। पीएसपीसीएल के थर्मल पावर स्टेशनों को 300 रैक प्राप्त हुए हैं।
पछवाड़ा केंद्रीय कोयला खान के शुरू होने से लगभग 500/600 करोड़ प्रतिवर्ष कोयले के खर्च में कमी आएगी। यही कारण है कि पंजाब सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सहूलियत देने में समर्थ हो रही है।
अहम बात यह है कि थर्मल प्लांटों में जहां पहले गर्मियों के सीजन में 4 से 6 दिन का कोयले का स्टाक रह जाता था, वह अब बढ़ कर 30 दिन का स्टाक हो गया है। वहीं, प्राइवेट सेक्टर में लगे श्री गोइंदवाल साहिब के थर्मल प्लांट को खरीदने के लिए भी पंजाब के बिजली विभाग ने रुचि दिखाई है। पंजाब सरकार की ओर से इस थर्मल प्लांट को खरीदने के लिए कार्रवाई अधीन है।
यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब देश का एकमात्र ऐसा राज्य जहां करीब 90 फीसदी घरों का बिजली बिल है जीरो
यह भी पढ़ें- Punjab News: सीएम भगवंत मान बोले- पंजाब में किसानों को 8 घंटे बिना किसी बाधा के मुहैया करवाई बिजली
यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में बिजली उत्पादन ही नहीं, ट्रांसमिशन का आधारभूत ढांचा भी बढ़ाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।