पंजाब में धान की खरीद 140 लाख मीट्रिक टन से पार, एक ही दिन में सीधे किसानों के खातों में 5334.54 करोड़ जारी
पंजाब में धान की खरीद पूरे जोरों पर है। अब तक सीजन में 144 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। पंजाब में किसानों के खातों में एक ही दिन में 5334.54 करोड़ रुपये की एमएमपी अदायगी सीधे तौर पर की गई।
By Jagran NewsEdited By: Kamlesh BhattUpdated: Sun, 06 Nov 2022 05:52 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार की ओर से धान के खरीद सीजन के दौरान एक ही दिन में लगभग 1,84,409 किसानों के खातों में 5334.54 करोड़ रुपये की एमएमपी अदायगी सीधे तौर पर जारी कर दी गई है, जबकि 1500 करोड़ रुपये की अदायगी के लिए मंजूरी दे दी गई है, जो कि सोमवार को बैंकों के खुलने के बाद जारी कर दिए जाएंगे।
खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि इस सीजन में 144 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी) कुल 25424.86 करोड़ रुपये की अदायगियां सीधे किसानों के बैंक खातों में जारी की जा चुकी हैं। अब तक लगभग 6.5 लाख किसान एमएसपी का लाभ उठा चुके हैं।
विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने कहा कि नवंबर के लिए नकद कर्ज हद (सीसीएल) की मंज़ूरी से एमएसपी भुगतान निर्विघ्न करना जारी रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि माझा क्षेत्र में लगभग पूरे धान की खरीद और लिफ्टिंग हो चुकी है और अब सबसे अधिक धान की आवक मालवा क्षेत्र में हो रही है। जिलों से प्राप्त रिपोर्टों अनुसार 72 घंटे पहले खरीदे गए धान में से 98 प्रतिशत से अधिक धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।