Punjab: PM की सुरक्षा में चूक मामले में एक SP और दो DSP सहित सात सस्पेंड, DGP की रिपोर्ट पर राज्य के गृह विभाग ने की कार्रवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में फिरोजपुर के तत्कालीन एसपी (ऑपरेशन) गुरविंदर सिंह सहित सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य के गृह विभाग को डीजीपी द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित किए गए अन्य अधिकारियों में दो डीएसपी तीन इंस्पेक्टर व एक एएसआइ शामिल हैं।
By Rohit KumarEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 12:20 PM (IST)
रोहित कुमार, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में फिरोजपुर के तत्कालीन एसपी (ऑपरेशन) गुरविंदर सिंह सहित सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य के गृह विभाग को डीजीपी द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित किए गए अन्य अधिकारियों में दो डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर व एक एएसआइ शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पांच जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री रैली में शामिल होने के लिए बठिंडा से सड़क मार्ग से फिरोजपुर के हुसैनीवाला जा रहे थे। रास्ते में किसानों ने ट्रैक्टर खड़े कर हाईवे बंद कर दिया। पीएम का काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुका रहा था। रास्ता न खुलने पर उन्हें वापस जाना पड़ा था। बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम ने कहा था- अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना, मैं जीवित लौट रहा हूं। तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री थे।
इन अधिकारियों को किया गया निलंबित
मामले में जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें गुरविंदर सिंह के अलावा डीएसपी प्रसोन सिंह, जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह व एएआइ राकेश कुमार शामिल हैं। गृह विभाग द्वारा निलंबित किए गए उक्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इसके तहत इनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई भी हो सकती है। अगर इन्हें बर्खास्त नहीं किया जाता तो उसी पद पर डिमोट किया जा सकता है, जिस पद पर इन्होंने नौकरी ज्वाइन की थी।यह भी पढ़ें: Punjab Politics: राज्यपाल पुरोहित से बोले मुख्यमंत्री भगवंत मान, कहा- अब तो सत्र भी वैध; पारित कर दें बिल
पीपीएस अधिकारियों को मुख्यालय के साथ अटैच किया गया
गृह एवं न्याय विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि अधिकारियों व कर्मचारियों को चार्जशीट करने का मसौदा व गवाहों की सूची तैयार कर सरकार को भेजी जाए। पीपीएस अधिकारियों को मुख्यालय के साथ अटैच किया गया है। वह स्टेशन नहीं छोड़ सकेंगे। बता दें, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट में पंजाब के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को दोषी ठहराया है।अगस्त 2022 में यह रिपोर्ट अपेक्स कोर्ट को सौंपी गई थी
कमेटी ने आठ महीने पहले अगस्त 2022 में यह रिपोर्ट अपेक्स कोर्ट और सरकार को सौंप दी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र ने सितंबर 2022 में पंजाब सरकार को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन इसके बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए पूर्व जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई थी। कमेटी ने पूरे घटनाक्रम की जांच की।
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान तत्कालीन एडीजीपी (ला एंड आर्डर) नरेश अरोड़ा, एडीजीपी (साइबर क्राइम) जी नागेश्वर राव, डीआइजी फरीदकोट सुरजीत सिंह (अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं), एसएसपी मोगा चरणजीत सिंह, आइजी (काउंटर इंटेलिजेंस) राकेश अग्रवाल, डीआइजी फिरोजपुर रेंज इंद्रबीर सिंह और एसएसपी फिरोजपुर हरमनदीप हंस ड्यूटी पर थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।