Bill Lao Inam Pao Scheme के तहत आए 533 गलत बिल, पंजाब के वित्तमंत्री चीमा ने लगाया तीन करोड़ का जुर्माना
Punjab News बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत 533 गलत बिल सामने आए हैं। पंजाब के वित्तमंत्री चीमा ने तीन करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया है। चीमा ने बताया कि अब तक 2. 12 करोड़ रुपये वसूल किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला फिरोजपुर से सबसे अधिक गलत बिल 189 प्राप्त हुए जिसके लिए 34 99 250 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार की ’बिल लाओ इनाम पाओ’ स्कीम के तहत 8 फरवरी तक प्राप्त कुल बिलों में से 533 बिल गलत पाए गए हैं और ऐसे जाली बिल देने वालों से तीन करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि इसमें 2. 12 करोड़ रुपए रुपए वसूल कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत दिसंबर 2023 के अंत तक “मेरा बिल एप“ पर अपने खरीद बिलों को अपलोड करके कुल 918 विजेताओं ने 43,73,555 रुपए के इनाम जीते हैं।
6628 बिलों की पुष्टि होनी अभी बाकी
चीमा ने बताया कि ’बिल लाओ इनाम पाओ’ स्कीम के तहत 8 फरवरी तक प्राप्त कुल 59,616 बिलों में से 52,988 की पुष्टि हो चुकी है और 6628 बिलों की पुष्टि होनी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि इसके बारे संबंधित विक्रेताओं को 1361 नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला फिरोजपुर से सबसे अधिक गलत बिल 189 प्राप्त हुए जिसके लिए 34, 99, 250 रुपए का जुर्माना लगाया गया।गलत बिलों के लिए लगाया गया इतना जुर्माना
वित्त मंत्री ने आगे बताया कि टैक्सेशन जिला फरीदकोट से प्राप्त 86 गलत बिलों के लिए 16, 95, 294 रुपए, पटियाला से प्राप्त 75 गलत बिलों के लिए 19, 47, 192 रुपए, जालंधर से प्राप्त 61 गलत बिलों के लिए 33, 62, 324 रुपए, रोपड़ से प्राप्त 51 गलत बिलों के लिए 50, 43, 524 रुपए, अमृतसर से प्राप्त 38 गलत बिलों के लिए 59, 72, 910 रुपए, और लुधियाना से प्राप्त 33 गलत बिलों के लिए 95, 95, 872 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: भाजपा और शिअद का गठबंधन तय, पीएम मोदी से मिलेंगे सुखबीर बादल; 16 तक हो सकती है ये अहम घोषणा
उन्होंने कहा कि आनलाइन ड्रा के द्वारा अब तक कुल 1164 विजेताओं का ऐलान किया जा चुका है, जिस में जनवरी 2024 के 246 विजेता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा गठित कमेटी द्वारा हर महीने आनलाइन ड्रा निकाला जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।