Punjab News: 'पंजाब में लोग कर रहे वतन वापसी', 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बोले CM भगवंत मान
मिशन रोजगार के तहत पंजाब CM भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने चंडीगढ़ सेक्टर-35 स्थित म्यूनिसिपल भवन में विभिन्न विभागों के 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके साथ ही बिना रिश्वत और भ्रष्टाचार के सरकारी नौकरी मिलने पर युवाओं ने सीएम मान का धन्यवाद किया। वहीं सीएम मान ने कहा कि पंजाब के युवाओं की वतन वापसी की प्रवृत्ति बढ़ी है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को विभिन्न विभागों में नवनियुक्त 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे इस अवसर पर उन्होंने शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि सुखबीर बादल 25 वर्ष राज करने का दावा करते थे, लेकिन इस समय उनकी स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि उनके साथ 25 नेता भी इकट्ठे नहीं हो पा रहे। हाशिए पर धकेले गए अकाली नेता श्री अकाल तख्त साहिब से माफी मांग रहे हैं, लेकिन अपने किए गुनाहों का जिक्र नहीं करते।
बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं ने पंजाब की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण लोगों ने उन्हें बुरी तरह से नकार दिया है। यह पंजाब की बदकिस्मती है कि ऐसे नेताओं के हाथों में सत्ता की बागडोर रही, जिन्होंने सिस्टम को बिगाड़ कर रख दिया।
सरकार ने अब तक दी 44 हजार से ज्यादा नौकरियां- सीएम मान
प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार को आम लोगों की सरकार बताते हुए भगवंत मान ने कहा कि इतिहास हमेशा आम लोग ही रचते हैं और पंजाबियों ने भी आम घरों के युवाओं को सत्ता सौंपकर प्रदेश में बड़ा बदलाव लाया। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां जैसे साधारण नेता ने लंबी हलके से पांच बार के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल को हराया।विदेश में रह रहे पंजाब के युवाओं में वतन वापसी की प्रवृत्ति को राज्य के लिए शुभ संकेत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक 44,667 सरकारी नौकरियां दी हैं। इसके चलते कई युवा अब विदेश को अलविदा कहकर यहां सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: Punjab News: SGPC ने की पारदर्शी तरीके से वोट बनाने की मांग, स्थानीय प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
पंजाब में युवा अब कर रहे हैं वतन वापसी- सीएम भगवंत मान
उन्होंने कहा कि युवा इसलिए वतन वापसी कर रहे हैं, क्योंकि अब पंजाब में बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नौकरी केवल और केवल मेरिट के आधार पर दी जाएगी। नौकरी हासिल करना योग्य युवा का अधिकार होता है। इस मामले में मैं न किसी की सिफारिश मानता हूं और न ही किसी की सिफारिश चलने देता हूं, क्योंकि युवा मुझ पर बहुत विश्वास करते हैं और इस भरोसे को मैं किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दूंगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।