Move to Jagran APP

Punjab News: नवंबर में ही शुरू होगी तीर्थयात्रा योजना, सरकारी बसों में बैठकर धार्मिक स्थलों के कर सकेंगे दर्शन

पंजाब सरकार इसी महीने से तीर्थयात्रा योजना शुरू करने जा रही है। पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज की बसों से लोगों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। पहले चरण में सिख पंजाब स्थित तीन तख्‍त साहिब के दर्शन कराए जाएंगे। पंजाब परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 03 Nov 2023 04:06 PM (IST)
Hero Image
नवंबर में ही शुरू होगी तीर्थयात्रा योजना
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब सरकार राज्‍य के अंदर जल्‍द ही तीर्थयात्रा योजना शुरू करने जा रही है। पेप्‍सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और पंजाब रोडवेज की बसों के जरिए लोगों को धार्मिक स्‍थलों के दर्शन कराए जाएंगे। बता दें यह योजना तत्‍कालीन अकाली-भाजपा सरकार ने शुरू की थी, जिसका फायदा कई लोगों ने उठाया।

हालांकि कुछ लोग तब भी इस योजना के विरोध में लगे थे। वहीं ज्‍यादातर लोगों ने धार्मिक स्‍थलों का दौरा किया। अब आम आदमी पार्टी भी इसी तर्ज पर तीर्थयात्रा योजना शुरू करने जा रही है। परिवहन विभाग को पूरा प्‍लान बनाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं अब परिवहन विभाग धार्मिक स्‍थलों की सूची तैयार कर उस पर होने वाले खर्च का ब्‍योरा जुटा रहा है।

लोगों को बसों से धार्मिक स्‍थलों के दर्शन कराए जाएंगे

बता दें पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज की बसों से लोगों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। पहले चरण में सिख पंजाब स्थित तीन तख्‍त साहिब के दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब, तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, तख्त श्री केसगढ़ साहिब की संगतों को दर्शन कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: पंजाब Congress के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने कैंसर बीमारी से जीती जंग, ट्वीट की दी जानकारी

बिहार और महाराष्‍ट्र का भी कराया जाएगा दौरा

इसके बाद दूसरे चरण में बिहार स्थित तख्‍त श्री पटना साहिब और महाराष्‍ट्र स्थित तख्‍त श्री हजूर साहिब का दौर कराया जाएगा। पंजाब सरकार राज्य के बाहर से दोनों राजगद्दीनन्दों के दर्शन के लिए विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था करेगी। पंजाब सरकार की यह तीर्थयात्रा योजना 24 नवंबर से शुरू होगी, जिसका उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। पंजाब परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

विभाग ने शुरू किया बैठकों का दौर

योजना की सफलता के लिए विभाग ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। तीर्थयात्रा योजना का पहला चरण 24 नवंबर को शुरू होगा जबकि दूसरा चरण जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। विभाग प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीर्थयात्रा के लिए आठ बसें उपलब्ध कराएगा, जिसके अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 400 से 500 लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Who Killed Moosewala? पंजाबी सिंगर पर बनेगी फिल्‍म, पर्दे पर दिखेगी सिंगिंग करियर से लेकर मर्डर मिस्‍ट्री तक पूरी स्‍टोरी

बता दें तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत तत्‍कालीन अकाली भाजपा सरकार के दिवंगत सीएम प्रकाश सिंह ने की थी। इसके तहत बड़ी संख्‍या में पंजाब के लोगों ने साहबान और अन्य धार्मिक स्थानों का दौरा किया था। आप सरकार तख्त साहबान के अलावा अन्य धर्मों के तीर्थस्थलों के भी दर्शन कराएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।