चंडीगढ़ के Cricket Stadium-16 में तीन शिफ्टों में प्रैक्टिस करेंगे खिलाड़ी, एंट्री के लिए जारी होगा स्पेशल पास
यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट क्रिकेट स्टेडियम-16 को पूरी तैयारी के साथ खोलने के मूड में हैं। स्टेडियम का जिम फिलहाल नहीं खोला जाएगा और न ही बिना पास के एंट्री मिलेगी।
By Vikas_KumarEdited By: Updated: Sun, 16 Aug 2020 11:19 AM (IST)
चंडीगढ़, [विकास शर्मा]। अनलॉक-टू के बाद से यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने बॉल गेम्स शुरू करने की अनुमति दे दी है, लेकिन क्रिकेट स्टेडियम-16 में अभी खेल शुरू नहीं हुआ है। दरअसल क्रिकेट स्टेडियम में यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा क्रिकेट एकेडमी चलाई जा रही है, जिसमें तीन सौ के करीब क्रिकेटर्स प्रैक्टिस करते हैं। ऐसे में स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने इन खिलाड़ियों के तीन शिफ्ट में प्रैक्टिस करवाने का फैसला किया है। यह शिफ्ट आयुवर्गों और खिलाड़ियों के अनुभव के हिसाब से बनाई जाएगी। इसके लिए खिलाड़ियों को खासतौर पर पास जारी किए जाएंगे। बिना पास वाले खिलाड़ियों को स्टेडियम के अंदर दाखिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।
यूटीसीए टीमें भी जल्द करेंगी अभ्यासयूटीसीए प्रेसिडेंट संजय टंडन ने बताया कि यूटीसीए टीमें भी अगले सेशन के लिए जल्द अपनी तैयारी शुरू करेंगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद बीसीसीआइ ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के कोच और टेक्नीकल स्टॉफ के साथ खासतौर पर अॉनलाइन मीटिंग की और उन्हें निर्देश दिए कि वह कैसे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाएं। टंडन ने कहा कि हमारे खिलाड़ी अपने स्तर पर पहले से प्रैक्टिस कर रहे हैं, ऐसे में हम खेल शुरू करने से पहले तमाम तरह की सावधानियां बरतना चाहते हैं ताकि खिलाड़ियों को संक्रमण का खतरा न के बराबर रहे।
खिलाड़ियों के लिए जिम रहेगा बंदयूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने क्रिकेट स्टेडियम-16 में खिलाड़ियों के लिए जिम सुविधा को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया है। स्पोर्ट्स डायरेक्टर तेजदीप सिंह सैनी ने बताया कि यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा खिलाड़ियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी, सभी खिलाड़ियों का मास्क पहनना जरूरी है। इसके अलावा प्रैक्टिस के दौरान भी फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाई जाएगी।
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।