PM मोदी के चंडीगढ़ दौरे की तैयारियां जोरों पर, 15 हजार लोगों को बुलाने की तैयारी; क्या होंगी घोषणाएं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Chandigarh) अगले महीने चंडीगढ़ आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 15 हजार लोगों को बुलाने की तैयारी है। गृह मंत्री अमित शाह और कुछ केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। मोदी तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा के लिए चंडीगढ़ आ रहे हैं।
डॉ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़। नई दिल्ली से चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले महीने दौरे को हरी झंडी मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने इस हफ्ते से प्रधानमंत्री दौरे की तैयारियों का खाका तैयार करना शुरु कर दिया है। तीन दिसंबर को नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और कुछ केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।मोदी दौरे को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन के सलाहकार राजीव वर्मा सभी तैयारियों को लेकर खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। सूत्रों के अनुसार इस हफ्ते से मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने होमवर्क शुरू कर दिया है।
तैयारियों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग लगातार होंगी। साथ ही तैयारियों का अपडेट भी केंद्र सरकार को लगातार भेजा जाएगा। यूटी सलाहकार की ओर से प्रधानमंत्री दौरे को लेकर सभी तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।
15 हजार लोगों को बुलाने की तैयारी
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम होगा, जिसमें 15 हजार के करीब लोगों को बुलाने की तैयारी है। गृह सचिव मनदीप सिंह बराड़ से लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव और अन्य अधिकारियों की टीम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को देखेगी। यह कार्यक्रम मुख्य तौर पर पुलिस विभाग से जुड़ा है, एेसे में डीजीपी भी कोर टीम का हिस्सा होंगे।चीफ इंजीनियर सीबी ओझा कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को लेकर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं। अगले कुछ दिनों में यूटी प्रशासन के अधिकारी तैयारियों की जानकारी देने के लिए दिल्ली भी जा सकते हैं। प्रधानमंत्री तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में आ रहे हैं।चंडीगढ़ से ही इन कानूनों की शुरुआत की घोषणा बीते वर्ष दिसंबर में गृहमंत्री अमित शाह ने सीसीईटी-26 में आयोजित एक कार्यक्रम में की थी।
गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव तैयारियों को लेकर बीते समय में चंडीगढ़ का दौरा कर चुके हैं। मोदी और शाह के दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्रालय से यूटी प्रशासन को लगातार दिशा निर्देश जारी हो रहे हैं, जिनपर प्रशासन ने काम करना शुरु कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।