पंजाब में लागू होगी PM Shri Yojana, राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र; 515 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद
Punjab News पंजाब में जल्द ही पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) लागू होने जा रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी अपनी हामी भर दी है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। वहीं योजना के तहत पंजाब को 515 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद बनी हुई है। इस योजना के माध्यम से पंजाब के स्कूल भी अपडेट होंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM Shri Yojana) योजना को लागू करने की इच्छा जताई है। इस योजना का उद्देश्य स्कूलों को अपग्रेड करने के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 (NEP) को प्रदर्शित करना है। स्टूडेंट्स को भारत की विरासत और भारत के मूल्यों, भारतीय भाषाओं और एक भारत श्रेष्ठ भारत से जोड़ा जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने रोक दी थी राशि
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कुछ समय पहले पंजाब को समग्र शिक्षा अभियान (SSA) के तहत मिलने वाली राशि रोक दी थी, क्योंकि वे स्कूल पीएम श्री योजना को लागू करने के इच्छुक नहीं थे। लेकिन अब योजना में इच्छा जताई गई है जिसके बाद अब एसएसए के तहत 515 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
पंजाब के शिक्षा सचिव ने लिखा पत्र
राज्य ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर करके अपनी भागीदारी की पुष्टि करने के बावजूद परियोजना से बाहर निकलने का विकल्प चुना था।पंजाब के शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव ने बीती 26 जुलाई को केंद्रीय शिक्षा सचिव संजय कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि इस मामले पर फिर से विचार किया गया और निर्णय लिया गया कि पंजाब राज्य पीएम श्री योजना को लागू करेगा। इसके लिए अनुरोध किया जाता है कि इस योजना के तहत योजना तैयार करने के लिए सांकेतिक बजट उपलब्ध कराया जाए और प्रबंध पोर्टल भी खोला जाए।
यह भी पढ़ें: Punjab News: आतंकी हमलों पर विवादित बयान देने पर बुरे फंसे भाजपा नेता, बाद में हुआ गलती का एहसास
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने मौजूदा लोकसभा सत्र के दौरान संसद सदस्य हरसिमरत बादल के एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि पंजाब में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय के बार-बार अनुरोध पर सूचित किया है कि वे पीएम श्री योजना को लागू करेंगे। इसलिए, पीएम श्री योजना को लेकर सरकार और पंजाब राज्य सरकार के बीच कोई गतिरोध नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।