आतंकी रिंदा के पुराने गुर्गों का खाका तैयार करने में जुटी पुलिस, बुड़ैल जेल के पास टिफिन बम रखने वालों की भी तलाश
Karnala Terrorist Arrest ट्राइसिटी कॉर्डिनेशन पुलिस कमेटी ने आतंकी रिंदा गैंग के पुरान गुर्गों की तलाश शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस के साथ चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के निर्देशानुसार मामले में लगी है।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Mon, 09 May 2022 01:45 PM (IST)
कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़। पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंकवादी गतिविधियां करने वाले आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा गैंग के पुराने गुर्गों की ट्राइसिटी कॉर्डिनेशन पुलिस कमेटी ने तलाश शुरु कर दी। अब रिंदा ग्रुप के सहयोगी बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्णय पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ ज्वाइंट पुलिस ने ली हैं। करनाल में चार आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद बुड़ैल जेल की दीवार के पास टिफिन बम रखने वाले आरोपित आतंकी सहयोगियों की तलाश भी जारी है। पंजाब पुलिस के साथ चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के निर्देशानुसार मामले में लगी है।
पुरानी गाड़ियां खरीद पहुंचाते हैं विस्फोटकबीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम आतंकियों से पूछताछ करने में लगे है। बीती वीरवार को अदालत में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया हुआ हैं। जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर एजेंसियाें ने सर्तकता बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार सभी एजेंसियां एक-दूसरे से तालमेल कर आतंकियों के इस नेटवर्क को धवस्त करने में जुट गई है। एजेंसियां लगातार एक दूसरे से संपर्क में है तो वहीं अपने-अपने स्तर पर भी जांच में लगी है। वहीं, सूत्रों के अनुसार आरोपित साथियों ने बुड़ैल जेल में विस्फोटक रखने के लिए सेकेंड हैंड कार भी खरीदी थी। इसी तरह आतंकी जिस इनोवा कार में टोल प्लाजा पर पकड़े गए है, यह अमनदीप ने फिरोजपुर के गांव माखू के रहने वाले एक डीलर से विस्फोटक व हथियार पहुंचाने के लिए ही करीब सात लाख रुपये में खरीदी थी। डीलर ने यह दिल्ली से खरीदी थी।
बुड़ैल जेल के पास टिफिन बम से दो दिन पहले मिला था ड्रोन
बुड़ैल जेल की दीवार के समीप टिफिन बम मिलने के दो दिन पहले ही साथ के एक पार्क में संदिग्ध ड्रोन भी मिला था। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद उस ड्रोन को खिलौना बताया था। हालांकि, अब उस ड्रोन को लेकर भी संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है। इसी तरह करनाल टोल नाके से पकड़े गए चारों संदिग्ध आतंकी गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर, भुपिंदर है। तीन फिरोजपुर तो एक लुधियाना का रहने वाला है। इनके पास से जो गाड़ी पकड़ी गई है उनकी तलाशी रोबेट से ली गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।