मोहाली के पूरब अपार्टमेंट में सर्च आपरेशन, 100 के करीब पुलिस जवानों ने खंगाले फ्लैट, सुबह साढ़े 6 बजे दी दबिश
मोहाली के सेक्टर -88 स्थित पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया। सुबह साढ़े छह बजे भारी पुलिस बल अपार्टमेंट के फ्लैटों में पहुंचा। पुलिस टीम ने हर एक फ्लैट में पहुंचकर लोगों की पहचान की।
By Ankesh ThakurEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 03:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मोहाली। मोहाली के सेक्टर -88 स्थित पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में रविवार सुबह साढ़े छह बजे भारी पुलिस बल पहुंचा। 100 के करीब पुलिस जवान जैसे ही अपार्टमेंट के एंट्री गेट पर पहुंचे तो लोग हैरान हो गए। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को देख वहां हड़कंप मच गया। पुलिस टीमों को देख पूरब अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में सनसनी फैल गई।
रविवार को छुट्टी होने की वजह से कुछ लोग देर तक घरों में सो रहे थे, लेकिन जैसे ही पुलिस ने दरवाजे पर दस्तक की तो वह सहम गए। अपार्टमेंट के लोग इस बात से घबरा गए थे कि शायद इन फ्लैटों में कोई गैंगस्टर छुपे होंगे जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की कई टीमों को देखकर ऐसा लगा कि यहां कोई बड़ी घटना घटी है, इसलिए इतनी पुलिस फोर्स यहां पहुंची है। अपार्टमेंट के फ्लैटों में रहने वाले लोग सच्चाई जानने की कोशिश में लगे रहे। पुलिस का अपार्टमेंट में सर्च आपरेशन साढ़े 3 घंटे चला। पुलिस जवानों ने 10 बजे तक एक एक फ्लैट में रहने वाले लोगों की वैरिफिकेशन की।
बता दें कि पूरब अपार्टमेंट में मोहाली पुलिस का यह सर्च आपरेशन यहां रहने वाले लोगों की वैरिफिकेशन के लिए चलाया गया था। पंजाब में हो रही अपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मोहाली पुलिस पीजी, फ्लैट सहित अन्य रिहायशी इलाकों में किराए पर रहने वालों की पहचान कर रही है। यह कार्रवाई मोहाली एसएसपी विवेकशील सोनी के आदेशों पर की गई है। एसएसपी मोहाली ने चेतावनी दी है कि शहर में असामाजिक तत्वों के पनाह देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मोहाली पुलिस ने पूरब अपार्टमेंट में किराएदारों की वैरिफिकेशन न करवाने वाले 3 फ्लैट मालिकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है और 200 फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी किया है। टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुखजीत सिंह विर्क कर रहे थे।पुलिस टीम किराएदारों की वैरिफिकेशन करने के लिए सुबह करीब साढ़े 6 बजे पूरब अपार्टमेंट में पहुंची थी। करीब 95 पुलिस जवान सुबह साढ़े 10 बजे तक यहां रहने वाले लोगों की वैरिफिकेशन करते रहे। पुलिस ने 300 फ्लैटों का निरीक्षण किया और पाया कि किराए पर लिए गए कुल घरों में से 203 पर किराएदारों और पेइंग गेस्ट (पीजी) का वैरिफिकेशन नहीं किया गया था।
हाल ही में 14वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की थी आत्महत्याबता दें कि पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (गमाडा ) का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन हमेशा खबरों में बना रहता है क्योंकि यहां नशे में गुंडागर्दी और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आय चुकी हैं। 28 अप्रैल को पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में 28 वर्षीय महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी और 29 अप्रैल को देर रात जीरकपुर की तीन महिलाओं ने एक सोसायटी में आकर महिला के साथ मारपीट की थी। यहां तक कि कुख्यात गैंगस्टर जसप्रीत सिंह जस्सी जिसे पिछले साल जून में कोलकाता में एक मुठभेड़ में मार गिराया था, अपने मंगेतर से मिलने के लिए बार-बार इसी सोसायटी में आता था। जनवरी 2019 में पुलिस ने सोहाना के पूरब अपार्टमेंट के एक निवासी पर गोली चलाने के बाद हत्या के प्रयास के एक मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था।
पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में रह रहे 600 परिवारपूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में कुल 1,620 फ्लैट हैं जिन्हें तीन श्रेणियों में बांटा गया है और लगभग इमारत का आधा हिस्सा खाली है। कुल फ्लैटों में से 954 को अलाट किए गए हैं, लेकिन वहां केवल 600 परिवार ही रह रहे हैं। जबकि 186 यूनिट व अलाटियों ने अपने फ्लैट सरेंडर कर दिए हैं। जबकि 480 फ्लैट अभी अलाटमेंट के लिए तैयार नहीं हैं।
नोटिस का जवाब न देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईनतीजतन तीन फ्लैट मालिकों को भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और 200 फ्लैट मालिक जिन्होंने केवल कुछ महीने पहले अपने घरों को किराए पर लिया था, उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है। यदि वे 24 घंटे के भीतर उचित नहीं देते तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मकान मालिक को छह महीने तक की जेल या 10 हजार तक का जुर्माना और दोनों का भी प्रवाधान है।
क्या कहते हैं लोगपूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स के निवासी रिटायर्ड कर्नल दलविंदर सिंह ने कहा कि यह अच्छा है कि पुलिस ने इलाके में अभियान चलाया, जिसकी बहुत जरूरत थी। पहले हम पुलिस, प्रशासन और गमाडा के साथ नियमित रूप से मुद्दों को उठाते रहे हैं, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं किया गया है।एक अन्य निवासी परविंदर सिंह ने कहा कि यहां लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि कई किरायेदार पेइंग गेस्ट के रूप में रह रहे हैं और हंगामा करते हैं। कई किराएदार यहां बिना उचित किराए के समझौते या पुलिस वेरिफिकेशन के रहते हैं और कुछ ने जाली दस्तावेज भी दिखाए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।