Punjab By-Election: उपचुनाव के लिए पार्टियों को नहीं मिल रहे उम्मीदवार, दूसरी पार्टी के नेताओं पर AAP की नजर
Punjab Assembly By- Election 2024 पंजाब में चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उम्मीद है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ पंजाब के उपचुनाव होंगे। वहीं उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने के लिए पार्टियों के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।
इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव हरियाणा विधानसभा के साथ ही होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब इन उपचुनावों के नवंबर में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ होने की उम्मीद है। हालांकि राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के पाास इन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का संकट बना हुआ है।
इन सीटों पर होना है उपचुनाव
ये सभी सीटें इन विधानसभा सीटों बरनाला से आप विधायक मीत हेयर, गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, डेरा बाबा नानक से कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा और चब्बेवाल सीट से विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के सांसद बनने से खाली हुई हैं।
अब इन सीटों पर उपचुनाव के लिए पार्टियों के पास उम्मीदवारों का संकट बन गया है। पार्टियां काडर से उम्मीदवार उतारने की बजाय दूसरी पार्टियों के नेताओं पर नजर रख रही हैं। कई नवनिर्वाचित सांसद तो अपनी पत्नियों व रिश्तेदारों को आगे कर रहे हैं।
आप ने दूसरी पार्टी से आए उम्मीदवारों को दी है प्राथमिकता
आम आदमी पार्टी ने पिछले ढ़ाई साल में जितने भी उपचुनाव लडे हैं, उनमें संगरूर लोकसभा उपचुनाव को छोड़ दिया जाए तो शेष सभी सीटों पर उन्होंने दूसरी पार्टियों से आए उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता दी है।
चाहे वह जालंधर संसदीय सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू को लाने की बात हो या जालंधर पश्चिमी सीट पर भाजपा से आए मोहिंदर भगत को लड़वाने की बात हो।
इसी प्रकार संसदीय चुनाव में भी पार्टी ने पवन टीनू, डॉ. राजकुमार चब्बेवाल सहित कई उम्मीदवारों को दूसरी पार्टियों से लाकर चुनाव मैदान में उतारा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।