Move to Jagran APP

'वो मसीह नहीं, डकैती और गुंडागर्दी का मसीहा', Chandigarh Mayor पर 'सुप्रीम' फैसले के बाद BJP को लेकर शुरू हुई तकरार

चंडीगढ़ मेयर मामले में पीठासीन अधिकारी की हेराफेरी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर छाई हुई है। आम आदमी पार्टी के नेता अपनी प्रतिक्रियाएं देकर जमकर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेस ने भी बीजेपी पर करारा हमला बोला है। साथ ही पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को बीजेपी की गुंडागर्दी का मसीहा बताया है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 20 Feb 2024 07:19 PM (IST)
Hero Image
Chandigarh Mayor पर 'सुप्रीम' फैसले के बाद शुरू हुई तनातनी (फाइल फोटो)।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार टीटा को चंडीगढ़ का मेयर घोषित किया गया। इस मामले में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर सीआरपीसी धारा 340 के तहत कार्रवाई की गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथ ले लिया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, राहुल गांधी सहित आप नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

BJP की गुंडागर्दी का मिला मुंहतोड़ जवाब

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आखिरकार सत्य की जीत हुई... चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं... पीठासीन अधिकारी द्वारा खारिज किए गए 8 वोटों को सही ठहराते हुए CJI ने AAP के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया... बीजेपी द्वारा सरेआम की गई गुंडागर्दी का उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है... लोकतंत्र की इस बड़ी जीत पर चंडीगढ़वासियों को बहुत-बहुत बधाई...।

हमने उनसे जीत को छीन लिया- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। हम सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं। देश में हालात ऐसे हैं कि तानाशाही चल रही है। लोकतंत्र कायम है। रौंदा गया। सभी संस्थाओं को रौंदा जा रहा है। ऐसे समय में सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लोकतंत्र के लिए बहुत मायने रखता है...यह इंडिया अलायंस की पहली और बड़ी जीत है...हमने उनसे जीत को छीन लिया है।

हम अंत तक लड़े और जीत गए- केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्होंने चुनाव, वोट 'चोरी' किए थे। लेकिन हम अंत तक लड़े और अंततः जीत गए... जो लोग कहते हैं कि बीजेपी को हराया नहीं जा सकता - बीजेपी को एकजुटता से, अच्छी योजना और रणनीति से हराया जा सकता है। ये नतीजे भी यही साबित करते हैं..."

राहुल गांधी और खरगे ने भी बीजेपी पर साधा निशाना

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के चंडीगढ़ मेयर चुनाव फैसले को अहम बताया। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा की तानाशाही चंगुल से लोकतंत्र को बचाया।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंधेरे में रोशनी की किरण: जरनैल सिंह

आप के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप पार्षद कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव का विजेता घोषित करने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे भाजपा ने आठ वैध वोटों को अमान्य करके वोट चुराए। लोगों ने देखा कि वे किस स्तर तक गिर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंधेरे में रोशनी की किरण बनकर आया।

आप चंड़ीगढ़ अध्यक्ष ने जताई खुशी

आप चंडीगढ़ के अध्यक्ष सनी अहलूवालिया ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों को रद्द करने और आप पार्षद कुलदीप कुमार को विजेता घोषित करने पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस तथ्य को स्वीकार किया कि आठ वोट गलत तरीके से अवैध घोषित किए गए थे। सीजेआई ने यह भी कहा कि (पीठासीन अधिकारी द्वारा) अवैध घोषित किए गए आठ वोट वैध माने जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Anil Masih: पढ़िए कब और किस पर लगाई जाती है धारा 340, जिसने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह की बढ़ाई मुश्किलें

वो मसीह नहीं, बीजेपी की गुंडागर्दी का मसीहा है- जैस्मीन शाह

आप नेता जैस्मीन शाह ने कहा कि देश में भाजपा ने जो माहौल बना दिया है उससे देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ गई हैं। बीजेपी का मानना है कि अगर हम जीतते हैं तो हम सरकार बना लेंगे लेकिन अगर हम हारते हैं तो खरीद फरोख्त करके हम सरकार बना लेंगे। आज सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि अनिल मसीह जो भाजपा का काउंसलर था, जिसने पूरी तरह से ये इलेक्शन मैनिपुलेट किया। आज ये साफ हो गया कि वो अनिल मसीह नहीं है, वो भाजपा की डकैती और गुंडागर्दी का मसीहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जैसे-जैसे जहां -जहां चुनाव हारती है ये पहली बार चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को माफी मांगनी चाहिए और ऐसा दोबारा न करने की भी बात कहनी चाहिए।

मेयर चुनाव पर बोले सचिन पायलट

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, मुझे हैरानी है कि इस चुनाव में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा... इस फैसले को चुनाव आयोग के कामकाज के लिए भविष्य की एक नजीर के तौर पर देखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Anil Masih Profile: कौन हैं अनिल मसीह? सिर्फ चंडीगढ़ चुनाव ही नहीं इन विवादों से भी जुड़ा रहा है नाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।