Move to Jagran APP

प्रताप बाजवा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया दीमक, कहा- जिस लकड़ी को लग जाए उसे खराब कर देंगे

प्रताप बाजवा ने आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविंद केजरीवाल को ‘दीमक’ बताया है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से दीपक अच्छी से अच्छी लकड़ी को खराब कर देती है उसी प्रकार केजरीवाल पार्टी को खराब करने के लिए कांग्रेस के साथ आए है। बाजवा ने जिस समय में यह बयान दिया है उस समय राहुल गांधी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर में मौजूद थे।

By Kailash Nath Edited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 10:45 PM (IST)
Hero Image
सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया दीमक, कहा- जिस लकड़ी को लग जाए उसे खराब कर देंगे
कैलाश नाथ, चंडीगढ़। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविंद केजरीवाल को ‘दीमक’ (Bajwa Said Kejariwal As termite) बताया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दीपक अच्छी से अच्छी लकड़ी को खराब कर देती है, उसी प्रकार केजरीवाल पार्टी को खराब करने के लिए कांग्रेस के साथ आए है।

बाजवा के बयान देते समय राहुल गांधी अमृतसर में मौजूद थे

बाजवा ने जिस समय में यह बयान दिया है उस समय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर में मौजूद थे। बाजवा शुरू से ही पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ समझौते के खिलाफ रहे है। बाजवा ने आज फिर दोहराया कि आम आदमी पार्टी के साथ कोई भी रिश्ता नहीं होना चाहिए। बाजवा ने आज फिर दोहराया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के 32 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में है आने वाले समय में यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

केजरीवाल के मुंह में राम और बगल में छुरी- बाजवा

बाजवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वह धमाका करेंगे। कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैहरा के 8 वर्ष पुराने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तारी होने के बाद कांग्रेस में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रति गुस्सा चरम पर है। बाजवा ने अपना हमले का मुंह सीधा अरविंद केजरीवाल की तरफ मोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के मुंह में राम और बगल में छुरी है। ये छुरियां मारने के एक्सपर्ट हैं। उन्होंने कहा कि जिस सुखपाल खैहरा को पंजाब पुलिस ने एनडीपीएस के 8 साल पुराने केस में गिरफ्तार किया है।

खैहरा के खिलाफ राजनीतिक बदलाखोरी के तहत मामला दर्ज

2015 में उसी केस को लेकर भगवंत मान दावा किया करते थे कि यह केस गलत है। खैहरा के खिलाफ राजनीतिक बदलाखोरी के तहत मामला दर्ज किया गया है। चूंकि तब खैहरा आम आदमी पार्टी में थे। इसके बाद केजरीवाल ने खैहरा को 2017 में पार्टी की टिकट भी दी और बाद में नेता प्रतिपक्ष भी बनाया। अब जब खैहरा कांग्रेस में हैं और पार्टी प्रधान मुख्यमंत्री बन चुका है तो उसी केस में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी की गई।

बाजवा का ये रुख पार्टी के लिए बन सकता है चिंता का विषय

बाजवा का यह आक्रामक रुख कांग्रेस पार्टी के लिए भी चिंता का विषय बन सकता है। क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहले ही पार्टी नेताओं को अपनी व्यक्तिगत राय सार्वजनिक मंच पर नहीं रखने की सलाह दे चुके है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर कांग्रेसी नेता व्यक्तिगत राय रखते हैं तो वह अनुशासनहीनता मानी जाएगी।

राहुल गांधी इस समय पंजाब में हैं

आईएनडीआईए के घटक दल आप सुप्रीमो पर सीधे हमला करके बाजवा ने पार्टी को भी संकेत दे दिए हैं कि प्रदेश इकाई के नेताओं की भावना के उलट कोई फैसला लेते हैं तो उसके नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकते है। क्योंकि बाजवा का केजरीवाल को दीमक बताने वाला बयान भी ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी पंजाब में ही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।