प्रो.करमजीत सिंह बने पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति, अभी थे पीयू के रजिस्ट्रार
पंजाब विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. करमजीत सिंह को पंजाब स्टेट विश्वविद्यालय के पहले कुलपति बनाए गए हैं। उनको 36 साल के अध्यापन का अनुभव है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 02 Sep 2020 09:20 PM (IST)
चंडीगढ़, [डाॅ. सुमित सिंह श्योराण]। पंजाब यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो.करमजीत सिंह को पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो.करमजीत जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है।
36 साल का टीचिंग अनुभव, यूजीसी की कई कमेटी के भी मेंबर बुधवार को पंजाब के राज्यपाल की ओर से इस संबंध में नियुक्ति निर्देश जारी किए गए हैं। प्रो.करमजीत बीते दो साल से पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में रजिस्ट्रार के पद पर काम कर रहे हैं। पीयू के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल(यूबीएस) में प्रोफेसर करमजीत का 36 सालों का टीचिंग अनुभव रहा है।
जागरण से बातचीत में प्रो.करमजीत सिंह ने कहा कि नई जिम्मेदारी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में उनका अनुभव भविष्य में उनके काफी काम आएगा। प्रो.करमजीत सिंह फाइनेंस एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट के एक्सपर्ट हैं। वह इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट और सिंडीकेट के सदस्य भी रहे हैं।
आठ सालों तक सीनेट और सिंडीकेट मेंबर भी रहे हैं प्रो.करमजीत सिंह
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की ओर से प्रो.करमजीत का कई कमेटी के लिए भी चयन हो चुका है, साथ ही देश भर में विभिन्न यूनिवर्सिटी और काॅलेजों की नैक टीम के सदस्य भी रहे हैं। नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर इनके काफी शोधपत्र प्रकाशित हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। पंजाब और चंडीगढ़ के शिक्षाविदों ने प्रो. करमजीत सिंह की नियुक्ति पर खुशी जताई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: लड़ाकू विमान राफेल को पक्षियों से खतरा, अंबाला एयरफोर्स स्टेशन को लेकर IAF ने हरियाणा सरकार को पत्र
यह भी पढ़ें: पंजाब पोस्ट मैट्रिक स्काॅलशिप घोटाले पर पर्दा डालने के लिए बुना गया था फाइलों का जाल
यह भी पढ़ें: हरियाणा के लखनौर साहिब में हैं श्री गुरु गोबिंद सिंह का ननिहाल, यहां बिताए थे बचपन के दिन
यह भी पढ़ें: Exclusive interview में बाेले अजय चौटाला- हरियाणा में भाजपा और हम मिलकर चलाते रहेंगे राज
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें