Punjab Politics: '108 करोड़ के लाभ को साबित करें मान, नहीं तो करें मानहानि केस का सामना'; SAD का AAP पर पलटवार
Punjab Politics पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर शिरोमणि अकाली दल ने पलटवार किया है। शिअद ने चुनौती देते हुए कहा कि 108 करोड़ के लाभ को सीएम मान साबित करें नहीं तो मानहानि केस का सामना करने के लिए तैयार रहें। शिअद ने कहा पहले से ही मुख्यमंत्री के झूठ बोलने पर एक मानहानि का केस चल रहा है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पलटवार करते हुए कहा हैं कि सुखबीर बादल के होटल सुख विलास को 108 करोड़ रुपये का लाभ मिलने का दावा जो किया है, उसे या तो साबित करें या फिर मुख्यमंत्री एक और मानहानि के केस का सामना करने के लिए तैयार रहे। क्योंकि सालासर फार्म हाउस को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए झूठे आरोप के मामले में पहले ही मानहानि का केस मुक्तसर की कोर्ट में चल रहा है।
पार्टी के नेता परबंस सिंह बंटी रोमाणा ने मुख्यमंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अकाली दल सरकार के दौरान पंजाब लैंड प्रिजर्व एक्ट (पीएलपीए) जमीन का सीएलयू चेंज किया गया। पीएलपीए का लैंड यूज चेंज करने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है और जिस समय सीएलयू चेंज किया गया उस समय केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी।यह भी पढ़ें: Punjab Assembly Budget: पंजाब में विधानसभा बजट सत्र शुरू, हंगामे के बीच राज्यपाल ने 10 मिनट में खत्म किया अभिभाषण
मुख्यमंत्री के आरोप
1. पावर का प्रयोग करते हुए पीएलपीए जमीन का सीएलयू चेंज किया गया। जिस पर 2009 में लाई गई ईको टूरिज्म पालिसी की तहत होटल सुख विलास बनाया गया। इस पालिसी का लाभ केवल सुख विलास को ही मिला।2. एसजी-एसटी और वैट में 10 वर्षों के लिए 75 फीसदी की छूट दी गई। जिससे होटल को 85.84 करोड़ का लाभ मिला।
3. बिजली ड्यूटी को 100 फीसदी माफ किया गया। जिससे 11.44 करोड़ रुपये का लाभ मिला।
4. लग्जरी टैक्स, वार्षिक लाइसेंस फीस को 10 वर्षों के लिए माफ किया गया। जिससे 11.44 करोड़ रुपये का लाभ मिला। कुल मिलाकर 108 करोड़ रुपये का लाभ सुख विलास को मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।