Move to Jagran APP

PSEB 10th Result 2022: प्लंबर की बेटी मनप्रीत ने किया मोहाली का नाम रोशन, दो और छात्रों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह

मोहाली के गांव दयालपुरा स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मनप्रीत ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। मनप्रीत के पिता कुलविंदर सिंह प्लंबर का काम करते हैं। बड़े होकर मनप्रीत का लक्ष्य जज बनने का है।

By DeepikaEdited By: Updated: Tue, 05 Jul 2022 03:58 PM (IST)
Hero Image
मनप्रीत कौर का मुंह मीठा करवाते हुए स्कूल प्रिंसिपल। (जागरण)
संदीप कुमार, मोहाली। PSEB 10th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसइबी) ने मंगलवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मोहाली जिले में तीन छात्रों ने मैरिट लिस्ट में जगह बनाकर जिले के साथ-साथ माता और पिता का नाम रोशन किया है।

जीरकपुर के गांव दयालपुरा की रहने वाली मनप्रीत कौर ने 97.38 प्रतिशत अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। इतने ही प्रतिशत अंक मोहाली जिले के अविराज ने भी हासिल किए हैं, लेकिन जन्मतिथि के साथ से मनप्रीत की अभिराज से बड़ी है, इसलिए वह जिले में दूसरे स्थान पर है। मेरिट लिस्ट में मनप्रीत का 11वां रैंक है। मनप्रीत के पिता कुलविंदर सिंह प्लंबर का काम करते हैं और वह वह जज बनना चाहती है।

मनप्रीत कौर 8 से 10 घंटे करती थी पढ़ाई

मनप्रीत ने बताया कि टाप करने की खुशखबरी स्कूल प्रिंसिपल डेजी खालिद ने फोन पर दी। इसके बाद मनप्रीत स्कूल पहुंची, जहां पूरे स्टाफ ने उसका मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। मनप्रीत जीरकपुर में गांव दयालपुरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है। वह दो भाई-बहन हैं।

मनप्रीत के पिता प्लंबर का काम करते हैं जबकि मां सुखविंदर कौर आशा वर्कर है। मनप्रीत ने बताया कि वह जज बनना चाहती है। वह आगे आर्ट्स स्ट्रीम में दाखिला लेगी और उसके बाद एलएलबी करेगी। मनप्रीत ने बताया कि वह सुबह साढ़े 3 बजे उठकर पढ़ाई करती थी और दिन में 8 से 10 घंटे उसका शेड्यूल था।

मनप्रीत ने बताया कि साढ़े 3 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद कुछ समय आराम करती थी और फिर साढ़े 5 बजे से 11 बजे तक पढ़ाई करती थी। वह बिना एक्स्ट्रा क्लासेस के यहां तक पहुंची है, जिसका श्रेय स्कूल वह टीचर्स व परिजनों को देती हैं।

वहीं, स्कूल प्रिंसिपल डेजी खालिद ने बताया कि उन्हें गर्व है कि मनप्रीत ने उनके स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि छुट्टी वाले दिन भी उनका स्टाफ बच्चों को स्कूल बुलाकर पढ़ाई करवाता था, जिसका नतीजा आज सामने आया है। उन्होंने स्कूल स्टाफ को भी इसके लिए बधाई दी।

अविराज गौतम जिले में पहले स्थान पर, गूगल कंपनी में करना चाहता है काम

मोहाली जिले में शहीद लेट बिक्रम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सियालवा का अविराज गौतम टापर है। अविराज के पिता रजनीश कुमार गांव में दुकान करते हैं। अविराज गौतम का भी मेरिट लिस्ट में 11वां रैंक है। अविराज को भी मनप्रीत के समान 97.38 प्रतिशत अंक मिले हैं। 

बोर्ड ने उम्र के लिहाज से उसे अविराज को प्रथम व मनप्रीत को दूसरा स्थान दिया है। अविराज तीन भाई और बहन हैं। अविराज दिन में 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था। कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने उपरांत गूगल कंपनी में नौकरी करना उसका सपना है। अविराज इसका श्रेय अपने टीचर्स को देता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।