लापरवाही की हद : निर्धारित तिथि से पहले ही पंजाब के सेंटर में हो गई परीक्षा
पंजाब यूनिवर्सिटी की परीक्षा प्रणाली पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीटयूट आफ लीगल स्टडीज (यूआइएलएस) पांच वर्षीय ला संकाय के तीसरे वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा में बड़ी अनियमितता सामने आई है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी की परीक्षा प्रणाली पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीटयूट आफ लीगल स्टडीज (यूआइएलएस) पांच वर्षीय ला संकाय के तीसरे वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा में बड़ी अनियमितता सामने आई है। पीयू प्रशासन द्वारा बीए-बीकाम एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 15 जुलाई को निर्धारित की गई थी। पीयू प्रशासन द्वारा किन्ही कारणों से परीक्षा की तिथि बदलकर 16 जुलाई कर दी गई। पंजाब स्थित जलालाबाद स्थित एक सेंटर पर पीयू के निर्देशों के बावजूद परीक्षा 15 को ही आयोजित करवा दी गई, जबकि अन्य सेंटर पर यह परीक्षा 16 जुलाई को हुई।
पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस बारे में 18 जुलाई को पता चला। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीयू प्रशासन ने परीक्षा को रद कर 23 जुलाई को फिर से आयोजित करने का नोटिस जारी कर दिया। 16 जुलाई को परीक्षा देकर काफी स्टूडेंट्स दूसरे राज्यों में अपने घरों को भी चले गए। परीक्षा रद किए जाने की जानकारी के बाद मंगलवार को पीयू कैंपस में एबीवीपी और अन्य छात्र संगठनों ने पीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन के दफ्तर पर ताला लगा दिया और उसे घेरकर काफी देर तक नारेबाजी का दौर चलता रहा। एबीवीपी छात्र नेता शौर्य मेहरा ने आरोप लगाया कि पीयू प्रशासन की लापरवाही से स्टूडेंट्स को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन