PU Student Union Election: पीयू हास्टल में पुलिस रेड, तड़के 4 बजे दी दबिश, 24 आउटसाइडर हिरासत में
PU Student Union Election पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में छात्रसंघ चुनाव को लेकर पीयू से लेकर शहर के कालेजों में हलचल तेज हो गई है। इलेक्शन को लेकर यूटी पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। पुलिस ने पीयू हास्टल में तड़के रेड की है।
By Jagran NewsEdited By: Ankesh ThakurUpdated: Sat, 15 Oct 2022 07:14 AM (IST)
कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़। PU Student Union Election: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में छात्रसंघ चुनाव को लेकर पीयू से लेकर शहर के कालेजों में हलचल तेज हो गई है। इन दिनों शहर का पूरा माहौल अलग अंदाज में बना हुआ है। वहीं, पीयू स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन को लेकर यूटी पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। चुनाव के दौरान माहौल खराब न हो इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने शहर के कालेजों और पीयू कैंपस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है। पुलिस कहीं भी लापरवाही नहीं बरत रही है और शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखने के लिए सख्ती से पेश आ रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार तड़के 3.50 बजे पुलिस की टीम ने एक साथ पीयू के हास्टलों में रेड की। पुलिस टीमों ने लड़कियों और लड़कों के हास्टल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने लड़कों के अलग-अलग हास्टल से 24 बाहरी लोगों को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी गुरमुख सिंह, सेक्टर-11 थाना प्रभारी जसबीर सिंह, चौकी इंचार्ज, पीयू बीट पुलिस समेत महिला पुलिसकर्मियों की टीम कार्रवाई में शामिल थी।
हास्टलों में मिलने वाले आउटसाइडर युवकों को पुलिस थाने में लेकर गई। वहां वेरिफिकेशन करने के बाद सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। जबकि पुलिस ने उन स्टूडेंट्स की सूची पीयू प्रशासन को सौंपी है, जिन्होंने अपने कमरे में इन बाहरी लोगों को ठहराया था। हालांकि, लड़कियों के हास्टल में कोई बाहर लड़की नहीं मिली, जो भी आउटसाइडर मिले वह ब्वायज हास्टल में ही मिले हैं। लड़कों के हास्टल नंबर-1, 2, 3, 4 और लड़कियों को दो हास्टल में पुलिस की टीम ने पड़ताल की थी।
कैंपस में भी 24 घंटे पुलिस की सख्ती
पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में डीएसपी गुरमुख सिंह के सुपरविजन में एसएचओ जसबीर के निर्देशन में अलग-अलग कई टीमें गठित गई हैं। पीयू के तीनों गेट के साथ स्टूडेंट्स सेंटर पर पुलिस का 24 घंटे पहरा है। किसी भी तरह पीयू कैंपस में घुसने वाले आउटसाइडर लोगों को पकड़ने के साथ पुलिस उनकी गाड़ियां भी जब्त कर रही है। हालांकि, उन्हें थाने में वेरिफाई करने के बाद पुलिस हिदायत देकर छोड़ देती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।