Move to Jagran APP

Punjab 5th Class Result 2024: पंजाब बोर्ड पांचवीं क्लास का रिजल्ट एक्टिव, पैरेंट्स ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

Punjab 5th Class Result 2024 पंजाब बोर्ड ने आज पांचवीं कक्षा के रिजल्ट (Punjab Latest News) का लिंक एक्टिव कर दिया है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा बीते दिन यानी एक अप्रैल को पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। अभिभावक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मार्कशीट (Punjab 5th Class Result Release) डाउनलोड की जा सकती है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 02 Apr 2024 11:51 AM (IST)
Hero Image
Punjab 5th Class Result 2024: पंजाब बोर्ड ने जारी किया पांचवीं क्लास का रिजल्ट
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Punjab 5th Class Result Release: पंजाब बोर्ड ने पांचवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा बीते दिन यानी एक अप्रैल को पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। वहीं बोर्ड की ओर से आज सुबह दस बजे मार्कशीट का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट पंजाब एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

वे विद्यार्थी जिन्होंने पांचवीं कक्षा की परीक्षा दी है। उनके अभिभावक परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर होम पेज के लिंक से रिजल्ट्स सेक्शन पर जाना होगा। यहां पंजाब बोर्ड कक्षा पांचवीं परिणाम का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। 

लिंक पर क्लिक कर नतीजों के पेज पर पहुंच सकेंगे। जिसके बाद छात्र अनुक्रमांक भरकर सब्मिट पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद उक्त रोल नंबर की मार्कशीट स्क्रीन पर सामने आ जाएगी।

इतने बच्चों ने मारी बाजी

आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस बार की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर कुल 99.84 फीसदी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। यह परिणाम पिछले वर्ष यानी 2023 के 99.69 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत से कहीं बेहतर है, जबकि वर्ष 2022 की परीक्षाओं में 99.62 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।