Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पंजाब: कैबिनेट में फेरबदल के बाद भगवंत मान सरकार ने 25 आईएएस समेत 124 अधिकारियों के किए तबादले

पंजाब सरकार ने 25 आईएएस और 6 आईपीएस अधिकारियों सहित कुल 124 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में आलोक शेखर को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल और अतिरिक्त तौर पर चीफ सेक्रेटरी समाजिक न्याय व अधिकारिता बनाया गया है। वहीं डीके तिवारी को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट राहुल भंडारी को प्रिंसिपल सेक्रेटरी पशुपालन डेयरी विकास व मछली पालन और राहुल तिवारी को प्रशासनिक सचिव पुड्डा बनाया गया है।

By Inderpreet Singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Tue, 24 Sep 2024 12:07 AM (IST)
Hero Image
पंजाब: भगवंत मान सरकार ने 25 आईएएस समेत 124 अधिकारियों के किए तबादले।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कैबिनेट में फेरबदल के तुरंत बाद पंजाब सरकार ने 25 आईएएस अधिकारियों समेत 124 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

आईएएस अधिकारियों में आलोक शेखर को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल और अतिरिक्त तौर पर चीफ सेक्रेटरी समाजिक न्याय व अधिकारिता, डीके तिवारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट, राहुल भंडारी प्रिंसिपल सेक्रेटरी पशुपालन, डेयरी विकास व मछली पालन, राहुल तिवारी प्रशासनिक सचिव पुड्डा, अतिरिक्त तौर पर प्रशासनिक सचिव पावर, चेयरमैन कम एमडी ट्रांसमीशन कारपोरेशन नियुक्त किया है। 

पेडा का प्रशासनिक सचिव, संदीप हंस निदेशक समाजिक सुरक्षा एवं न्याय, अतिरिक्त तौर पर एडिशनल सीईओ पंजाब ब्यूरो इनवेस्टमेंट, सनयाम अग्रवाल कमिश्नर नगर निगम बठिंडा, हरप्रीत सिंह सूदन विशेष सचिव राजस्व व अतिरिक्त तौर पर निदेश खेल एवं युवा मामले, आदित्य उप्पल डिप्टी कमिश्नर पठानकोट एवं उनके पास नगर निगम कमिश्नर का भी चार्ज होगा। 

अभिजीत कपलिश निदेशक खनन अतिरिक्त तौर पर पंजाब विकास कमीशन का सचिव, नीरू कत्याल मुख्य प्रशासक पुडा, रविंदर सिंह निदेशक उच्च शिक्षा, बरजीत वालिया को वर्तमान चार्ज एडिशनल सीईओ पंजाब ब्यूरो इनवेस्टमेंट प्रमोशन, अंकुरजीत सिंह एमिशनल कमिश्नर नगर निगम जालंधर, चंद्रा ज्योति सिंह एडीसी रूपनगर देहाती, ओजस्वी एडीसी जनरल फरीदकोट, निकास कुमार एडीसी ग्रामीण होशियारपुर बने। 

हरजिंदर सिंह एडीसी जनरल पठानकोट, कंचन अतिरिक्त सचिव विजिलेंस, अपर्ना एमवी एसडीएम सुल्तानपुर लोधी, सिमरनदीप सिंह एसडीएम रायकोट, जसपिंदर सिंह एसडीएम दीनानगर, दिव्या पी. एसडीएम तरनतारन, विवेक कुमार मोदी एसडीएम दसुहा, कृष्णना पाल राजपूत एसडीएम खडूरसाहिब और दिव्या गोयल एसडीएम भुलत्थ लगाया गया है।

पीसीएस अधिकारियों में गुरप्रीत सिंह थिंड को एडीसी जनरल मुक्तिसर साहिब, जसबीर सिंह टू को एडीसी शहरी विकास जालंधर, नवजोत कौर को अतिरिक्त सचिव परसोनल, अतिरिक्त तौर पर आम प्रबंधन व तालमेल, विक्रमजीत सिंह शेरगिल एमडी पीआरटीसी पटियाला, रूपिंदर पाल सिंह सचिव आरटीए बठिंडा, अमरवीर सिंह संयुक्त सचिव पीडब्ल्यूडी, नयन संयुक्त वाटर सप्लाई एवं सेनीटेशन, संजीव शर्मा एडीसी देहाती विकास लुधियाना, मंदीप कौर एडीसी जनरल फाजिल्का बनी। 

अवनीत कौर एडीसी देहाती विकास एसबीएस नगर, हरजीत सिंह संधू ज्वाइंट प्रिंसिपल सेक्रेटरी मुख्यमंत्री, अतिरिक्त तौर पर एडिशनल एमडी पीएसआईईसी, राजेश कुमार पोपली एडिशनल एमडी पनग्रेन, ईशा सिंघल एडीसी जनरल पटियाला, अनमोल सिंह धालीवाल संयुक्त सचिव आम प्रबंधन व तालमेल, शिखा भगत एडीसी खन्ना, नवजीत कल्सी संयुक्त सचिव स्वतंत्रता सेनानी, अमरजीत सिंह एडीसी शहरी विकास लुधियाना, बरिंदर पाल सिंह बाजवा एडीसी देहाती विकास कपूरथला बने। 

राजीव कुमार वर्मा एडीसी जनरल एसबीएस नगर, अनुप्रीता जौहल एडीसी देहाती विकास पटियाला, नरेंदर सिंह एडीसी शहरी विकास बठिंडा, नवनीत कौर बल एडीसी जनरल कपूरथला, जसलीन कौर अतिरिक्त एमडी मार्कफेड, चारूमिता एडीसी मोगा जनरल अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम मोगा, अभिकेश गुप्ता एसडीएम राजपुरा, मंजीत सिंह चीमा एसीटी पटियाला, पूनम सिंह एडीसी जनरल बठिंडा, दमनप्रीत कौर एसडीएम मोहाली, कुलप्रीत सिंह एडीसी जगराओं, काला राम कांसल एसडीएम मानसा बने। 

रोहित गुप्ता एडीएम जालंधर-1, अरविंद कुमार एसडीएम फतेहगढ़ साहिब, जय इंदर सिंह एसडीएम पट्टी, हिमांशू गुप्ता एसडीएम धर्मकोट, गुरसिमरन कौर ढिल्लो एसडीएम अमृतसर-1, जगदीप सहगल ज्वाइंट डायरेक्टर स्थानीय निकाय, पूनमप्रीत कौर एसडीएम लुधियाना वेस्ट, अमित गुप्ता एसडीएम डेरा बस्सी, वनीत कुमार एसीए गलाडा, मक्खनवाल सिंह चाहल एसडीएम अमृतसर-2, अंकुर महेंद्रू अस्टेट अफसर गलाडा साथ में नगर निगम लुधियाना का संयुक्त कमिश्नर का भी चार्ज होगा। 

विकास हीरा एसडीएम धूरी, दीपजोत सहायक कमिश्नर फतेहगढ़ साहिब, सुमित मूंड एसडीएम धाराकलां, दीपक भाटिया सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स लुधियाना-1, मंजीत कौर एसडीएम पटियाला, हरभजन सिंह-1 एसडीएम मलेरकोटला इनके पास अहमदगढ़ का भी चार्ज होगा, परमजीत सिंह-3 डिप्टी सचिव न्याय, रविंदर सिंह अरोड़ा एसडीएम अजनाला, हरभजन सिंह-2 एसडीएम गढ़शंकर, इनायत पूडा का एसीए, केशव गोयल डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी मुख्यमंत्री, खुशदिल सिंह आरटीओ अमृतसर, नमन मारकन आरटीओ पटियाला, रनदीप सिंह एसडीएम लुधियाना ईस्ट, अर्शदीप सिंह लुभाना एसडीएम पठानकोट, आरटीओ का भी चार्ज रहेगा। 

शिवराज सिंह बल अस्टेट अफसर गमाडा, इश्मत विजय सिंह एसडीएम नाभा, कुलदीप बाबा आरटीओ लुधियाना, नवदीप कुमार अतिरिक्त एमडी पीआरटीसी लुधियाना, शायरी मल्होत्रा असिस्टेंट कमिश्नर जनरल मुक्तिसर साहिब, लाल विश्वास बैंस एसडीएम नकोदर, तरनदीप सिंह एसडीएम जगरांव, विक्रमजीत सिंह पंथे एसडीएम बटाला, तरसेम चंद एसडीएम समाना, जसप्रीत सिंह एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब, इंदर पाल, फील्ड आफिसर जालंधर सीएम, कंवरजीत सिंह एसडीएम जलालाबाद, अशोक कुमार एसडीएम लहरागागा, मूनक का भी चार्ज रहेगा। 

कृपाल वीर सिंह एसडीएम दूधन सधन, दीपांकर गर्ग ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम मोहाली, रविंदर सिंह गमाडा का अस्टेट अफसर, अमनप्रीत सिंह एसडीएम बाबा बकाला, प्रीत इंदर सिंह बैंस एसडीएम बलाचौर, हरकंवलजीत सिंह एसडीएम महलकलां, अश्वनी अरोड़ा एसडीएम मुकेरियां, किरन शर्मा डिप्टी सचिव जनरल एडमिस्ट्रेशन, गुरमीत कुमार आरटीओ मलेरकोटला, अभिषेक शर्मा ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम लुधियाना, सचिन पाठक एसडीएम रोपड़, रिषभ बांसल एसडीएम तपा बने।

पंकज कुमार एसडीएम टांडा, सूरज एसडीएम जैतो, अरविंदर पाल सिंह एसडीएम अबोहर, विपन भंडारी एसडीएम बंगा, प्रदीप सिंह बैंस एसडीएम पायल, हरवीर कौर एसडीएम बस्सीपठाना, शुभी आंगरा एसडीएम शाहकोट, रिचा गोयल अस्टेट अफसर पटियाला विकास प्राधीकरण, बलकरण सिंह एसडीएम बठिंडा, अजीत पाल सिंह डिप्टी सचिव प्लानिंग, आदित्य गुप्ता असिस्टेंट कमिश्नर जनरल गुरदासपुर, सुखराज सिंह एसडीएम मौड मंडी, रविंदर कुमार बांसल एसडीएम बल्लभगढ़ साथ में आरटीओ संगरूर का भी चार्ज, संजीव कुमार गमाडा का भूमि अधिग्रहण अधिकार, मंजीत रचला एसडीएम भिक्खीविंड और बेअंत सिंह सिद्धू एसडीएम बाघापुराना लगाया गया है।

आईपीएस अधिकारियों में अरविंद मीणा को एसएसपी अमृतसर नार्थ, अकराशी जैन को एसएसपी गिल, लुधियाना, वैभव चौधरी को एसएसपी डिटैक्टिव, श्रीवनैना एएसपी माडल टाउन जालंधर, जयंत पुरी को एएसपी मोहाली, दिलप्रीत सिंह को एएसपी दीनानगर गुरदासपुर और रिषभ भोला एएसपी नार्थ जालंधर का चार्ज किया गया है। इसके अलावा 120 डीएसपी अधिकारी भी बदले गए हैं।