Move to Jagran APP

Punjab Crime: पंजाब की AGTF को मिली बड़ी सफलता, राजू शूटर गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार हुए बरामद

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एजीटीएफ ने केंद्रीय एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाते हुए चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर गिरोह के 11 आपराधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक डबल बैरल बंदूक तीन पिस्तौल सहित 26 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

By Agency Edited By: Deepak Saxena Updated: Fri, 26 Apr 2024 02:14 PM (IST)
Hero Image
पंजाब की AGTF को मिली बड़ी सफलता, राजू शूटर गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार।
एएनआई, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया। इसके अभियान के चलते चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर द्वारा संचालित एक संगठित आपराधिक गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके जुलूस से तीन पिस्तौल और एक डबल बैरल बंदूक सहित चार हथियार और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

एक्स पर एक पोस्ट में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि एक बड़ी सफलता में एजीटीएफ पंजाब ने केंद्रीय एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर द्वारा संचालित एक संगठित आपराधिक गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

बैंक लूटने के प्रयास में भी था शामिल

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सितंबर 2023 में यह गिरोह तरनतारन के गांव ढोटियां में एक बैंक को लूटने के असफल प्रयास में शामिल था, जिसमें आरोपी व्यक्तियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। 16 अप्रैल को राजू शूटर के सहयोगियों ने उसे भगाने की साजिश रची थी। सिविल अस्पताल तरनतारन जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें: सीएम भगवंत मान ने नन्ही बेटी को पहली बार स्वर्ण मंदिर के कराए दर्शन, देखिए अरदास करते हुए खास तस्वीरें

चार हथियार और 26 जिंदा कारतूस किए बरामद

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी हत्या के प्रयास, डकैती, नशीली दवाओं की तस्करी जैसी संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। चार हथियार (तीन पिस्तौल और एक डबल बैरल बंदूक) और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

मलकीत सिंह नवाब और गमदूर सिंह विक्की के रूप में हुई आरोपियों की पहचान

इससे पहले 22 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने दो हथियार कार्टेल गुर्गों को पकड़ा था और उनके पास से विभिन्न हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। एक्स पर एक पोस्ट में पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने कहा कि एसएएस नगर पुलिस ने मलकीत सिंह नवाब को गमदूर सिंह विक्की के साथ एक अंतरराज्यीय हथियार कार्टेल चलाते हुए पकड़ा और उनके पास से 6 पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और 10 पिस्तौल मैगजीन बरामद कीं।

एक ट्वीट में कहा कि आरोपी मलकीत सिंह नवाब गोपी घनशामपुरिया और हैरी चट्ठा गैंग्स का सहयोगी और सदस्य है। आगे डीजीपी ने कहा कि नवाब के खिलाफ पहले से ही लगभग 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं और कार्टेल से अब तक लगभग 100 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Barnala Crime: चोरों का आतंक! तीन दुकानों से गायब की हजारों की नगदी और सामान, डीवीआर पर भी कर दिया हाथ साफ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।