पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सिख महिलाओं को लगाने होंगे हेलमेट; केवल पगड़ी पहनने वालों को मिलेगी छूट
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हेलमेट पहनने से छूट के मामले में स्पष्ट किया है कि यह केवल पगड़ी पहनने वाले सिख पुरुषों के लिए है अन्य किसी भी महिला को इससे छूट नहीं है। हाईकोर्ट ने अब हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ को बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाली और पीछे बैठी महिलाओं के चालानों का ब्योरा सौंपने का आदेश दिया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। महिलाओं को हेलमेट पहनने से छूट देने की मांग संबंधी मामले में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High Court) ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह केवल उन सिखों के लिए है, जो पगड़ी पहनते हैं। उनके अतिरिक्त किसी को भी इससे छूट नहीं है।
हाईकोर्ट ने अब हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ को बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाली व पीछे बैठी महिलाओं के मामले में हुए चालानों का ब्योरा सौंपने का आदेश दिया है।
सड़क सुरक्षा को संज्ञान लेकर की थी सुनवाई
पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट ने मोटर वाहन हादसों व सड़क सुरक्षा को लेकर संज्ञान लेते हुए सुनवाई आरंभ की थी। इस मामले में चंडीगढ़ प्रशासन ने हाई कोर्ट को बताया था कि छह जुलाई 2018 को मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर केवल पगड़ी पहनने वाली सिख महिलाओं को हेलमेट से छूट का प्रावधान किया था।इसके तहत अन्य सभी महिलाओं के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया था, चाहे वह सिख हो या नहीं। इसके बाद धार्मिक संगठनों द्वारा इसका विरोध आरंभ कर दिया गया।
इसी बीच प्रशासन ने केंद्र सरकार से एडवाइजरी मांगी, जिसके जवाब में सभी सिख महिलाओं को हेलमेट से छूट देने की राय दी गई। इसके बाद नियम को बदल दिया गया और फिर से सभी सिख महिलाओं को हेलमेट से छूट दे दी गई।
यह भी पढ़ें- Punjab News: सांसद सुखजिंदर रंधावा ने DSP पर लगाए गैंगस्टर के साथ मिलीभगत के आरोप, उच्च पुलिस अधिकारियों से की शिकायत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।