Move to Jagran APP

Punjab News: पंजाब के आंगनवाड़ी केंद्रों में 14 जनवरी तक छुट्टियां, बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला; मिलती रहेंगी ये सुविधाएं

Punjab News पंजाब सरकार ने राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों में सर्दियों के मौसम के मद्देनजर 3 से 6 साल के बच्चों को 14 जनवरी 2024 तक छुट्टियां करने का फैसला किया है। आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल के बच्चों को 14 जनवरी 2024 तक छुट्टियां की हैं। आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा 3 से 6 साल के बच्चों को छुट्टियों के दौरान टेकहोम राशन दिया जाए।

By Inderpreet Singh Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 05 Jan 2024 07:16 PM (IST)
Hero Image
Punjab News: पंजाब के आंगनवाड़ी केंद्रों में 14 जनवरी तक छुट्टियां (प्रतीकात्मक चित्र
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों में सर्दियों के मौसम के मद्देनजर 3 से 6 साल के बच्चों को 14 जनवरी, 2024 तक छुट्टियां करने का फैसला किया है।

बच्चों को मिलती रहेगी ये सुविधाएं

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के मौसम के कारण छोटे बच्चों का आंगनवाड़ी केंद्रों में आना बहुत मुश्किल है, जिसके मद्देनजऱ पंजाब सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल के बच्चों को 14 जनवरी, 2024 तक छुट्टियां की हैं। आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा 3 से 6 साल के बच्चों को छुट्टियों के दौरान टेकहोम राशन दिया जाए।

आंगनवाड़ी वर्कर तैयार करेंगी पोषण ट्रैकर रिपोर्ट

कैबिनेट मंत्री ने बाल विकास प्रोजैक्ट अफसरों को हिदायत की कि वह अपने अधीन आने वाले आंगनवाड़ी वर्करों को पोषण ट्रैकर पर रोज़ाना की रिपोर्टिंग करें और प्री स्कूल शिक्षा के अलावा बाकी योजनाओं का बनता लाभ लाभार्थियों को पहले की तरह देना सुनिश्चित बनाएं।

यह भी पढ़ें- Ram Mandir: 166 साल पहले 'निहंग' ने लड़ी थी राम मंदिर की लड़ाई, पहली बार किया था बाबरी में हवन; अब श्रीराम के आने की खुशी में लगाएंगे लंगर

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में आप के साथ गठबंधन करने से क्यों बच रही कांग्रेस, आखिर क्या कह रहे हैं चुनावी समीकरण?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।