Move to Jagran APP

पंजाब चुनाव 2022: मोहाली जिले की 3 सीटों पर 40 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में, खरड़ से सबसे ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी

Punjab Assembly Election 2022 मोहाली जिले के तीन विधानसभा हलकों में 40 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं। खरड़ सीट में सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार हैं। शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था। अंतिम दिन चार आजाद उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Sat, 05 Feb 2022 02:58 PM (IST)Updated: Sat, 05 Feb 2022 02:58 PM (IST)
नामांकन वापसी के अंतिम दिन चार आजाद उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं।

जागरण संवाददाता, मोहाली। Punjab Assembly Election 2022: मोहाली जिले के तीन विधानसभा हलकों में 40 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं। खरड़ सीट में सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार हैं। शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था। नामांकन वापसी के लास्ट दिन खरड़ सीट से तीन निर्दलीय और डेराबस्सी से एक आजाद उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है। वहीं, मोहाली सीट से कोई नामांकन वापस नहीं लिया गया है।

ऐसे में अब मोहाली विधानसभा हलके में कांग्रेस के उम्मीदवार बलबीर सिंह सिद्धू, भाजपा प्रत्याशी संजीव वशिष्ट, शिअद से परमिंदर सिंह सोहाना संयुक्त समाज मोर्चा से रवनीत सिंह बराड़, पंजाब नेशनल पार्टी के प्रत्याशी शिंदर पाल सिंह, हरसिमरन सिंह निर्दलीय, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर से बलविंदर कौर, आम आदमी पार्टी से कुलवंत सिंह और समाज अधिकार कल्याण पार्टी से मीनाक्षा चुनावी अखाड़े में हैं।

खरड़ सीट से  भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमलदीप सिंह सैनी, शिअद से रणजीत गिल, कांग्रेस से विजय शर्मा टिंकू,संयुक्त समाज मोर्चा के परमदीप सिंह वैदवान, भूपिंदर सिंह मेहतो समाजवादी पार्टी, सुनैना निर्दलीय, जसबीर चंद्र निर्दलीय, अनमोल गगन मान आप, जसविंदर सिंह जस्सी निर्दलीय, मोहन सिंह निर्दलीय, कुलबीर सिंह विशष्ट निर्दलीय, लखविंदर सिंह शिरोमणि अकाली दल अमृतसर, रूपिंदर कौर पंजाब नेशनल पार्टी, बलजीत सिंह लाडी निर्दलीय, कपिल देव शर्मा निर्दलीय, अमनदीप प्रजापति समाज अधिकार कल्याण पार्टी और मनबीर सिंह निर्दलीय तौर पर चुनाव मैदान में हैं।

डेराबस्सी हलके में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एनके शर्मा, भारतीय जनता पार्टी से संजीव खन्ना, कांग्रेस से दीपइंद्र सिंह ढिल्लों, आम आदमी पार्टी से कुलजीत रंधावा, परमबीर सिंह निर्दलीय, बलजिंदर सिंह निर्दलीय, दविंदर सिंह निर्दलीय, अवतार सिंह निर्दलीय, कुलविंदर सिंह आम आदमी परिवर्तन पार्टी, सीमा जैन निर्दलीय, शिव कुमार मनवानी निर्दलीय, राजकुमार निर्दलीय,  योगराज सहोता राइट टू रिकॉल पार्टी, सर्वजीत सिंह रिपब्लिकन पार्टी पार्टी अठालवे से चुनावी अखाड़े में आए है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.